Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi's promise will be fulfilled, UP's Farrukhabad district will get the gift of a link expressway on the new year

सीएम योगी का वादा होगा पूरा, यूपी के इस जिले को नए साल पर ये सौगात

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद को किया गया सीएम योगी का वादा पूरा होगा। नए पर फर्रुखाबाद जनपद को नया लिंक एक्सप्रेस वे मिलने जा रहा है। उससे जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी।

Deep Pandey हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 09:04 AM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री योगी की ओर से किए गए वादे के बाद नए साल पर सौगात मिलने जा रही है। फर्रुखाबाद जनपद को नया लिंक एक्सप्रेस वे स्वीकृत हुआ है। उससे जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी। वर्ष 2025 में नए लिंक एक्सप्रेस पर काम शुरू हो जाएगा। इससे जनपद न सिर्फ आगरा एक्सप्रेस से जुड़ जाएगा। बनने वाले नए एक्सप्रेस वे चित्रकूट एक्सप्रेस वे से भी जुड़ेगा। अपने जनपद फिलहाल किसी भी एक्सप्रेस वे से जुड़ा नहीं है। बड़े शहरों के लिए सीधे कनेक्टिविटी न होने से यहां के उद्योग और कारोबार पर भी सीधा असर पड़ रहा है।

उद्यमी जनपद से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जो घोषणा की गई थी। उसके आधार पर लिंक एक्सप्रेस वे को मंजूरी देने से यहां के विकास को नई दिशा मिलने की संभावना है। लिंक एक्सप्रेस हरदोई जिले के सवाइजपुर तहसील से सीधे फर्रुखाबाद की जनपद में प्रवेश करेगा। जनपद बाढ़ प्रभावित गंगापार के सर्वाधिक गांव लिंक एक्सप्रेस वे के दायरे में आ रहे हैं। इसका पहले ही ड्रोन सर्वे कराया जा चुका है। एक्सप्रेस वे काफी ऊंचाई से बनने से गंगापार के कई गांवों में बाढ़ का जो विक राल रूप बनता है उस पर भी नियंत्रण करने में मदद मिलेगी। जनपद के 35 गांव लिंक एक्सप्रेस वे की जद में आ रहे हैं। इन गांवों के आसपास होकर ही एक लिंक गुजरेगा। हालांकि अभी जनपद में लिंक एक्सप्रेस के रूट पर आने वाले गांवों के आसपास की जमीन के अधिग्रहण को लेकर स्थानीय स्तर पर किसी तरह की कोई हलचल नहीं है।

ये भी पढ़ें:बुंदेलखंड को एक ओर सौगात, 115 किलोमीटर का बनेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे

पर्यटन को भी मिलेगी नई संभावनाएं

लिंक एक्सप्रेस वे बनने से पर्यटन क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं बढ़ेंगी। सीधे नीमकरोरी धाम की कनेक्टिविटी होने से लोग इस लिंक एक्सप्रेस वे का प्रयोग कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि लिंक एक्सप्रेस वे बाबा नीमकरोरी धाम से कुछ ही दूरी से निकलेगा। इससे बाबा के अनुयायियों को उनके दरवार में पहुंचने को मदद मिलेगी। इसके साथ ही पड़ोसी जनपदों के साथ ही नेपाल सीमा से सटे जनपदों के लोग बुंदेलखंड क्षेत्र के जनपदों को में जाने के लिए इस एक्सप्रेस वे का प्रयोग कर सकेंगे। एक एक्सप्रेस वे से दूसरे एक्सप्रेस वे पर जाने के लिए इसका भरपूर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके साथ ही स्थानीय किसानों को भी लिंक एक्सप्रेस वे का लाफ मिलेगा। उन्हें अपने उत्पादों को दूसरे राज्यों में ले जाने में मदद मिलेगी।

कई गांवों से होकर गुजरेगा लिंक एक्सप्रेस वे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ने वाला प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस वे जनपद के 35 गांव से होकर गुजरेगा। यह लिंक एक्सप्रेस वे इटावा से शुरू होकर कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर होते हुये हरदोई में खत्म होगा। इस अहम परियोजना से तीन एक्सप्रेस वे एक दूसरे से जुड़ जायेंगे। आगरा-लखनऊ के सथ ही निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे भी जुड़ेगा और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे भी इससे जुड़ जायेगा। इस लिंक एक्सप्रेस वे को लेकर पूर्व में यहां पर सर्वे भी कराया जा चुका है। इसके बनने से किसानों को ज्यादा फायदा होगा।

एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि लिंक एक्सप्रेस वे की जमीन को लेकर अभी कोई दिशा निर्देश शासन स्तर से नहीं है जो निर्देश होंगे उसका पालन कराया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें