Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Another gift Bundelkhand new 115 km link expressway will be built UPDA has started preparations

बुंदेलखंड को एक ओर सौगात, 115 किलोमीटर का बनेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे, यूपीडा ने शुरू की तैयारी

  • बुंदेलखंड को एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिलेगी। यहां 115 किमी का एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी है। यह बुंदेलखंड में बन रहे नए शहर से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताSat, 28 Dec 2024 08:42 PM
share Share
Follow Us on

बुंदेलखंड को एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिलेगी। यहां 115 किमी का एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी है। यह बुंदेलखंड में बन रहे नए शहर से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा। उत्तर प्रदेश औद्योगिक एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (यूपीडा) ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। यह एक्ससप्रेसवे जालौन से झांसी तक बनेगा। झांसी के निकट बीडा नोएडा की तर्ज पर एक नया औद्योगिक शहर विकसित कर रहा है।

योगी सरकार नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड के झांसी के निकट नया औद्योगिक शहर बनाने जा रही है। ऐसे में नए उद्योगों के आने से इस नए शहर व झांसी को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ना जरूरी हो गया है। इसलिए जालौन के पास से नया लिंक एक्सप्रेसवे शुरू होगा। इसके परियोजना के पूरा होने से डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर के चित्रकूट व झांसी नोड में लग रहे रक्षा उद्योगों से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा नए लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी। बुंदेलखंड में फार्मा पार्क पहले से बन रहा है।

नए साल में शुरू होगा हरदोई इटावा लिंक एक्सप्रेसवे पर काम

95 किमी का इटावा-हरदोई लिंक एक्सप्रेसवे (फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे) के जरिए गंगा एक्सप्रेसवे व आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे एक दूसरे से जुड़ेंगे। इसके लिए यूपीडा जल्द डवलपर का चयन करेगा। यह लिंक एक्सप्रेसवे इटावा से शुरू होकर कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर होते हुए हरदोई में आकर खत्म होगा। इसी लिंक एक्सप्रेसवे से चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस के जरिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को जोड़ने की योजना तैयार की जा रही है। इस तरह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए आपस में जुड़ जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें