नए साल में यूपी को विकास के रास्ते पर ले जाने के प्रयासों को और गति मिलेगीः योगी
सीएम योगी ने कहा है कि डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रदेश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि ईसवी सन् 2025 में राज्य को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रदेश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि ईसवी सन् 2025 में राज्य को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरन्तर बेहतर हो रहा है। डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है। नये भारत का नया उत्तर प्रदेश विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
सबकी सुरक्षा-सुविधा हमारी जिम्मेदारी : मुख्यमंत्री
मंगलवार को प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां देखने भी सीएम योगी पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिया कि यहां आने वाले प्रत्येक तीर्थयात्री और पर्यटक की सुरक्षा-सुविधा सरकार की शीर्ष जिम्मेदारी है। भारतीय हो या विदेशी, प्रवासी भारतीय हो या प्रयागराजवासी, बिना भेदभाव सबकी सुरक्षा-सबकी सुविधा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।
महाकुम्भ की तैयारी देखने के लिए प्रयागराज आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आईट्रिपलसी में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने कहा कि आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, अग्निशमन, घाट सुरक्षा व आपातकालीन चिकित्सा तंत्र को और पुख्ता किया जाना आवश्यक है। सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों को 24 घंटे सक्रिय रहने के लिए कहा। इंटेलिजेंस को और मजबूत करने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ के दौरान एंटी ड्रोन सिस्टम के प्रभावी इस्तेमाल के निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, दीपक पटेल, पूर्व सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी आदि मौजूद रहीं।
फर्जी वेबसाइट पर सख्ती से कार्रवाई करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ के नाम पर चल रहीं फर्जी वेवसाइटों और एप के चिह्नांकन और कार्रवाई के साथ-साथ आमजन को इस बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कतिपय अराजक संगठनों, व्यक्तियों की ओर से महाकुम्भ के नाम पर फर्जीवाड़ा कर वसूली करने का दुस्साहस किया जा रहा है, पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करे।
सभी का सत्यापन जरूरी
महाकुम्भ की तैयारियों को देखने के लिए दिसंबर में पांचवीं बार प्रयागराज आए सीएम योगी एक बार फिर सुरक्षा को लेकर बहुत सख्त दिखे। उन्होंने अफसरों से कहा कि सभी स्ट्रीट वेंडर, ऑटो रिक्शा चालकों, ई-रिक्शा चालकों का पुलिस सत्यापन तेजी से पूरा कराया जाए। प्रयागराज की ओर आने वाले सभी अंतरजनपदीय मार्गों पर ट्रैफिक के व्यवस्थित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया पर फेक न्यूज पर कड़ाई से लगाम लगाने के भी निर्देश दिए। कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपरा से चिढ़ने वाले लोग महाकुम्भ को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं, उन्हें यथोचित जवाब दिया जाना चाहिए।