Happy New Year बोलने लखनऊ की सड़कों पर उमड़ा सैलाब, जश्न में डूबी दिखी राजधानी
नये साल का स्वागत करने के लिए मंगलवार की रात लखनऊ की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हजरतगंज और 1090 चौराहे पर कड़कड़ाती ठण्ड के बीच लोग हैप्पी न्यूज ईयर बोलने के लिए सड़क पर उतर गए।
नये साल का स्वागत करने के लिए मंगलवार की रात लखनऊ की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हजरतगंज और 1090 चौराहे पर कड़कड़ाती ठण्ड के बीच लोग हैप्पी न्यूज ईयर बोलने के लिए सड़क पर उतर गए। जश्न मनाने में बच्चों, युवाओं, महिलाओं के साथ भी बुजुर्ग भी खूब नजर आए। ठण्ड बढ़ने के साथ-साथ ही नए साल के जश्न में लखनवी लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी।
जैसे ही रात के 11:59 हुआ सभी को एक टक लगाकर 12 बजने का इंतजार किया और 12 बजने से 10 सेकेण्ड पहले म्यूजिक बंद कर हजारों लोगों ने एक साथ काउण्टडाउन शुरू कर दिया। नौ, आठ, सात, छह, पांच, चार, तीन, दो और जैसे ही एक का शोर मचा तो माहौल में सिर्फ हैप्पी न्यू ईयर गूंजने लगा और इसी के साथ ही साल 2024 विदा हुआ और नए साल 2025 का आगमन हो गया।
हजरतगंज में शाम छह बजे के बाद से लोगों का आना शुरू हो गया था। यही हाल गोमती नगर 1090 चौराहे पर भी था। नए साल का स्वागत करने के लिए युवाओं की टोली शाम से ही हजरतगंज चौराहे से लेकर कैथेड्रल चर्च तक की सड़क पर घूम- घूमकर जश्न मना रहीं थीं।
कोई अपनों के साथ हंसी-ठिठोली में मशगूल था तो कोई इस खास मौके को हमेशा के लिए अपने फोन में कैद कर रहा था। हजरतगंज, गोमतीनगर के अधिकांश होटलों में बच्चों के लिए किड जोन बनाया गया। जहां बच्चों को गुब्बारे फोड़ने और डंकी की टेल जैसे गेम खेलने को मिले।
आने वाले साल को सलाम
जश्न में समय बीतने के साथ गाने भी बदलने लगे। कभी पंजाबी तो कभी बॉलीवुड हिट गीतों पर जहां लोग झूम रहे थे तो वहीं रात 12 बजने से कुछ मिनट पहले ही आने वाले साल को सलाम, जाने वाले साल का सलाम, नए साल का पहला जाम आपके नाम गाने के साथ ही हैप्पी न्यू ईयर जैसे गाने गूंजने लगे। जिन हर कोई थिरक रहा था और एक दूसरे का गले लगाकर साल 2025 की बधाई दे रहा था।
नए साल के जश्न को लेकर जैसा क्रेज युवाओं में था वैसा ही क्रेज ही बच्चों में भी देखने को मिला। वहीं गोमतीनगर स्थित रिवर फ्रंट, 1090 चौराहे पर भी काफी रौनक दिखी। कई लोग केक काटते हुए भी नजर आए।
होटल, रेस्तरां में न्यू ईयर पार्टी
न्यू ईयर नाइट और 2025 के स्वागत के लिए शहर के अधिकांश होटल, रेस्तरां और लॉन में हुआ। गोमती नगर, हजरतगंज, महानगर, आशियाना, आलमबाग, भूतनाथ समेत अन्य क्षेत्रों में स्थित होटल और रेस्टारेंट में नए साल का जश्न का माहौल रहा। होटल और रेस्टारेंट को सजाया गया था। जहां म्यूजिक, लाइव बैण्ड शो, लेजर लाइट शो, जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में चांसलर क्लब में वेलकम 2025 का आयोजन किया गया।
जहां बच्चों और परिवार के साथ लोगों ने नए साल का जश्न मनाया। इसके साथ ही ब्लैक् ब्रिव हाउस, अहिमामऊ स्थित लॉन में न्यू ईयर इन स्टाइल, आर्यन लान में अमेजिंग फायर वर्कस नाइट 2025, विंट क्लब में हेलो 2025 के गायक बृजेश शांडिल्य ने अपने गीतों से धूम मचाई, दयाल गेटवे में ट्वीलाइट 2025 कार्निवाल समेत रेनेसां, होटल ताज, हयात, फेयरफील्ड व अन्य होटल रेस्टोरेंट में गीत, संगीत, पकवान के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया गया।
डीजे पर जमकर झूमे युवा
कई होटलों में नए साल के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। खाने से लेकर जश्न मनाने के सारे साधन मौजूद थे। फिल्मी गानों और डीजे की धुनों पर बार-रेस्टोरेंट व होटल में लोग थिरकते दिखे। देर रात तक लोग नए सान के जश्न में डूबे रहे और एक-दूसरे को बधाई देते रहे।
फीनिक्स पलासियो, सहारागंज समेत शहर के अधिकांश मॉल व होटलों में कपल्स के लिए कार्यक्रम में डीजे की मस्ती और लाइव बैंड पर धमाल हुआ। होटल-क्लब में सरप्राइज गेम होटल बार- रेस्टोरेंट में डीजे फ्लोर का आयोजन किया गया। इसमें बदतमीज दिल, आई एम ए डिस्को डांसर आदि गानों पर लोगों ने ठुमके लगाए। सरप्राइज गेम्स का आयोजन किया गया। सेल्फी प्वाइंट बनाया गया।
फूलों का बाजार महका
नववर्ष के स्वागत को लेकर मंगलवार को रंग-बिरंगे फूलों का बाजार गुलजार रहा। खासतौर पर गुलाब का फूल मार्केट में रौनक बिखेर रहे हैं। पत्रकारपुरम, हजरतगंज, चौक, अमीनाबाद, भूतनाथ मार्केट के दुकानदारों ने दिल्ली, कोलकाता और दक्षिण भारत से सूरजमुखी, लिली समेत कई फूल मंगाए है। फूल कारोबारियों के फूलों के गुलदस्तों (बुके) की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। कारोबारियों के मुताबिक नववर्ष पर लगभग 70 लाख से अधिक के कारोबार की उम्मीद है।
समिट बिल्डिंग में रोकी गयी इंट्री
गोमती नगर स्तिथ समिट बिल्डिंग के सभी क्लबों में नया साल मनाया गया। रात लगभग 10.30 बजे तक समिट बिल्डिंग पूरी तरह हाउसफुल हो गयी। यंहा बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी। बढ़ी हुई भीड़ को देखते हुए पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा की दृष्टि से समिट बिल्डिंग में आने वाले लोगो को प्रवेश नही करने का अनुरोध किया।
लोहिया पार्क में उमड़ी भीड़
लोहिया पार्क में नए साल का स्वागत गीत और संगीत के साथ किया गया। फिल्मी गीतों पर देर रात युवा लोहिया पार्क में थिरके। एक हजार से अधिक लोगो ने न्यू ईयर का जश्न लोहिया पार्क में मनाया। इसके साथ जानकीपुरम, महानगर, अलामबाग, अमीनाबाद, इंदिरा नगर के अलग अलग कालोनियों और मोहल्ले में नए साल का जश्न मनाया गया।