CM Yogi released 1619 crores for opening government schools like convents in 12 districts of UP सीएम योगी ने यूपी के 12 जिलों को दी बड़ी सौगात, कॉन्वेंट की तरह सरकारी स्कूल खोलने के लिए 1619 करोड़ जारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsCM Yogi released 1619 crores for opening government schools like convents in 12 districts of UP

सीएम योगी ने यूपी के 12 जिलों को दी बड़ी सौगात, कॉन्वेंट की तरह सरकारी स्कूल खोलने के लिए 1619 करोड़ जारी

यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने 12 जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से स्कूलों के निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। जिसमें करीब 1619.56 करोड़ रुपए की लागत लगेगा। इन सभी स्कूलों के निर्माण कार्य कराने के लिए एजेंसी को चयन कर जगह भी चिह्नित कर ली गई है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, शाहजहांपुर, संवाददाताThu, 30 Jan 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी ने यूपी के 12 जिलों को दी बड़ी सौगात, कॉन्वेंट की तरह सरकारी स्कूल खोलने के लिए 1619 करोड़ जारी

यूपी सरकार बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है। इसी क्रम में प्रदेश के 12 जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से स्कूलों के निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव तैयार हो गया है। करीब 1619.56 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू कराने की कार्रवाई की जाने वाली है। इन सभी स्कूलों के निर्माण कार्य कराने के लिए एजेंसी को चयन कर जगह भी चिह्नित कर ली गई है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बच्चों को कांवेंट स्कूलों की तरह भौतिक वातावरण मिलेगा। इसके साथ ही बच्चों को उच्च शिक्षा मिलेगी। प्रदेश के बरेली, शाहजहांपुर, एटा, संभल, बिजनौर, अमरोहा सहित 12 जिलों में निर्माण कराया जाएगा।

इसके तहत मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूलों में विशेष व्यवस्था रहेंगी, जिसमें गार्ड रूम के साथ दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय बनेगा। वहीं इसके साथ बच्चों के लिए लाइब्रेरी का निर्माण कराया जायेगा। बच्चों को एमडीएम के तहत विधिवत भोजन कराने के लिए रसोइया और किचन शेड बनाया जाएगा। बच्चों के हाथ धुलने के लिए विशेष व्यवस्था भी रहेगी तथा भवन को भव्य रूप से बनाने के साथ फुलवारी साज सज्जा तथा एलईडी लाइट की विशेष व्यवस्था रहेंगी।

बच्चों को पोषण से किया जाएगा युक्त

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से स्कूलों में बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके तहत स्कूलों में भी न्यूट्रीशियन गार्डन तैयार किया जाएगा। निर्माण के साथ इसका विशेष ध्यान दिया जाएगा। यानी स्कूलों में पढ़ने आए बच्चों की सेहत की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

ये भी पढ़ें:भीड़ के कारण टूटे बैरिकेड्स; महाकुंभ में कैसे गई 30 लोगों की जान, DIG ने बताया
ये भी पढ़ें:प्रयागराज महाकुंभ में स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी, 12 से 15 घंटे की देरी से पहुंच

प्रशिक्षित अध्यापकों का होगा चयन

मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूलों में बच्चों की शिक्षा का ध्यान रखते हुए विशेष शिक्षकों का ध्यान रखा जाएगा, जिसमें शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण देकर नियुक्ति किया जाएगा। शाहजहांपुर जिले के चिनौर में जमीन चिह्नित कर निर्माण कार्य की रूपरेखा तैयार होने लगी। निर्माण एजेंसी ने नापजोख कर नक्शा तैयार कर लिया है।

इन जनपदों में होगा निर्माण

देवरिया, प्रतापगढ़, एटा, महराजगंज, बरेली, शाहजहांपुर, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, हापुड़, सम्भल तथा मुरादाबाद समेत अन्य जिलों में निर्माण कार्य होगा।