Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi hits back at Akhilesh said Used to rub nose in front of criminals calling religious leaders mafia

अपराधियों के आगे नाक रगड़ते थे, धर्माचार्यों को माफिया कह रहे, सीएम योगी का अखिलेश पर पलटवार

योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मठाधीश और माफिया को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग माफिया और दुर्दांत अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे और अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को यह माफिया बोलते हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 10:59 AM
share Share

 माफिया और मठाधीश में ज्यादा फर्क नहीं होता। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस बयान पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पलटवार किया। गाजियाबाद में सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग माफिया और दुर्दांत अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे और अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को माफिया बोल रहे हैं। औरंगजेब की आत्मा सचमुच इनके अंदर घुस चुकी है। औरंगजेब की आत्मा इस कदर घुस चुकी है कि भारत की संस्कृति के प्रतीक धर्माचार्यों को माफिया कहते हैं और वन माफिया, भू माफिया, पशु माफिया और संगठित अपराध में लिप्त माफियाओं के सामने घुटने टेकते थे। 

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले युवाओं का शोषण करते थे। किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर करते थे। व्यापारियों को पलायन करने के लिए मजबूर करते थे। इन्हीं के कारण कैराना जैसी घटनाए हुई थीं। कैराना से व्यापारियों और हिन्दुओं को पलायन करना पड़ा था। बेटी की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। आज नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में बेटी भी सुरक्षित है और व्यापारियों का सम्मान भी है। युवाओं के लिए रोजगार है और किसान भी आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ने का काम कर रहा है। सीएम योगी ने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि युवाओं के भविष्य के साथ किसी ने खिलवाड़ किया तो उसके भी भविष्य से खिलवाड़ सरकार करेगी।

ये भी पढ़े:मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता, अखिलेश का CM योगी पर बड़ा हमला

सीएम योगी ने कहा कि शायरी से भी सपा पर हमला बोला। कहा कि नजर नहीं है लेकिन नजारों का बात करते हैं। जमीं पर चांद-सितारों की बात करते हैं। वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं। इन लोगों ने लूटा है।

सीएम योगी ने अखिलेश के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि आज यूपी के अंदर दो लड़कों की जोड़ी फिर से गुमराह करने के लिए आई है। इन लोगों ने यूपी के लोगों को सिर्फ लूटा है। इन लोगों ने अपने परिवार के सिवाय किसी का हित नहीं किया है। कभी नहीं किया है। इन लोगों को जब भी जनता जनार्दन ने शक्ति दी है, इन लोगों ने शक्ति का दुरुपयोग किया है। शक्ति का दुरुपयोग उसी तरह किया है जैसे कभी भष्मासुर ने किया है। आपकी ताकत से आपकी आत्मा पर प्रहार किया है।

ये भी पढ़े:CM योगी ने गाजियाबाद को दी खुशखबरी, मिलेगा AIIMS वाला तोहफा

जैसे केंद्र में कांग्रेस सरकार सांप्रदायिक विरोधी कानून ला रही थी। राम सेतू को तोड़ने का काम कर रही थी। अयोध्या में राम मंदिर के मार्ग में बाधक बन रही थी। कश्मीर में उग्रवाद को पनपा रही थी। देश की सुरक्षा में सेंध लगा रही थी। उसी तरह प्रदेश में सपा उसी के नक्शेकदम पर चल रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें