मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता, अखिलेश यादव का सीएम योगी पर बड़ा हमला
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता है। भाजपा चुनाव हार गई है। मुख्यमंत्री जी गुस्से में घूम रहे हैं। भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है। नकारात्मक दिल और दिमाग वाले विनाश ही कर सकते हैं विकास नहीं कर सकते है। जो हार्ट लेस हैं उससे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। भाजपा सरकार में जमींनों की लूट और चरम पर भ्रष्टाचार के साथ झूठे एनकाउंटर के नाम पर हत्याएं हो रही है।
अखिलेश यादव पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर की घटना में झूठे एनकाउंटर की कहानी गढ़ी जा रही है। सबको पता है कि एनकाउंटर के नाम पर हत्या की जाती है। मंगेश यादव की हत्या हुई है। गांव से लेकर आस-पास के लोग जानते हैं कि रात में पुलिस आई थी और उठाकर ले गई। मुख्यमंत्री को घर परिवार और उसके मां-बहन का दर्द समझ में नहीं आ रहा है।
चप्पल में एनकाउंटर कर दिया
अखिलेश ने कहा कि कैसा दिमाग है कि होसियारी दिखाते हुए चप्पल में जाकर एनकाउण्टर कर दिया। फोटो में साफ दिख रहा है कि झूठा एनकाउंटर हुआ है। इसके पहले भी उत्तर प्रदेश में तमाम एनकाउण्टरों पर उंगली उठी है। नोएडा में एक जिम इन्सट्रक्टर का झूठा एनकाउंटर हुआ था तब भी हम लोगों ने मामला उठाया था कि पुलिस वालों ने लूट के लिए एनकाउंटर किया है उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। अभी तक प्रदेश में जितने भी झूठे एनकाउंटर के नाम पर हत्याएं हुई है। उसमें सबसे ज्यादा पीडीए परिवार की हुई है।
सरकार एनकाउंटर से लोगों को डराना चाहती है। बदनाम करने के लिए जानबूझ कर ढूंढ़-ढूंढ़कर एनकाउण्टर किया जा रहा है। अधिकारी रात भर एनकाउण्टर की रणनीति बनाते हैं और यह भी रणनीति बनाते हैं कि हत्या करने पर वे कैसे बच सकते है। जब इस तरह के अधिकारी हैं तो उनसे कैसे न्याय मिलेगा?
अखिलेश यादव ने कहा कि हम जनता को न्याय दिलाने के लिए सदन से सड़क तक संघर्ष करेंगे। इसके लिए भी जैसा भी संघर्ष करना पड़ेगा समाजवादी लोग पीछे नहीं रहेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अन्याय की सब सीमाएं पार हो गयी है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। अपराधी खुलेआम घटना कर रहे हैं। सुल्तानपुर में अधिशाषी अभियंता की पीट-पीटकर जान ले ली गई। पीड़ित परिवार के लोग न्याय के लिए भटक रहे हैं। भाजपा सरकार में किसी भी गरीब और पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा है।
संविधान के अनुसार 69000 शिक्षक भर्ती में न्याय नहीं दे रही
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान के अनुसार न्याय भी नहीं दे रही है। 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी लगातार संघर्ष कर रहे हैं लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। कैसी साजिश और षड़यंत्र हो रहा है कि दोनों पक्षों को आपस में लड़ा दो। भाजपा किसी की सगी नहीं है न इनकी न उनकी।