Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aiims satellite centre in ghaziabad says up cm yogi adityanath

CM योगी ने गाजियाबाद को दी खुशखबरी, मिलेगा AIIMS वाला तोहफा

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गाजियाबाद में एम्स दिल्ली का सेटेलाइट सेंटर बनेगा। इसके लिए प्रस्ताव दिया जा चुका है। सीएम ने दावा किया कि यूपी अगले तीन साल में देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था बन जाएगा ।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, गाजियाबाद, डॉ. महकार सिंहWed, 18 Sep 2024 08:46 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गाजियाबाद में एम्स दिल्ली का सेटेलाइट सेंटर बनेगा। इसके लिए प्रस्ताव दिया जा चुका है। सीएम ने दावा किया कि यूपी अगले तीन साल में देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने गाजियाबाद के लोगों से अपने जनपद को यूपी में प्रथम बनाने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया। मुख्यमंत्री बुधवार को गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान में आयोजित रोजगार मेले में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सात साल में गाजियाबाद की तस्वीर बदल चुकी है। सात साल पहले गाजियाबाद में गंदगी का अंबार था। आज यह स्मार्ट सिटी बन चुकी है। गाजियाबाद से 12 लाने का एक्सप्रेस वे गुजर रहा है। देश की पहली रैपिड यहां चल रही है। मेट्रो है। एयरपोर्ट है। अब एम्स का सेटेलाइट सेंटर भी जल्द बन जाएगा। इसके अलावा बाबा दूधेश्वर नाथ धाम के आसपास सुंदरीकरण की योजना लाई जा रही है। अपने 26 मिनट के भाषण में अधिकांश समय योगी युवाओं से संवाद करते दिखे। उन्होंने छह हजार टैबलेट प्राप्त करने वाले छात्रों से कहा कि यूपी में सरकार 2 करोड़ छात्रों और युवाओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन देगी। इससे यूपी का युवा देश की जीडीपी में योगदान देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से यूपी बदल गया है। इसका उदाहरण है कि यूपी में 40 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए हैं। इन प्रस्तावों से निश्चित रूप से डेढ़ करोड़ नौकरियां सृजित होंगी। सरकार की मुफ्त ब्याज योजना का युवा लाभ उठाएंगे। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कई बार सपा और कांग्रेस पर खुलकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी यूपी में लूटने आई है। सपा और कांग्रेस को जब भी सत्ता मिली है, इन्होंने सत्ता का दुरुपयोग कर केवल अपने परिवारों का लाभ पहुंचाया है। माफियाओं के संबंध समाजवादी पार्टी से हैं। जब किसी गैंग लीडर की कमाई पर हमला होता है, तो वह अनर्गल प्रलाप करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार और प्रदेश की सपा सरकार ने पूर्व में देश और प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया था। वहीं दूसरी ओर डबल इंजन की सरकार व्यापारी, किसान,युवा, महिला समेत हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है। रोजगार मेले में 6000 युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित किए गए। 15, 000 युवाओं को रोजगार दिया गया। 357 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 757 करोड़ योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें