Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi gave another gift of Rs 1533 crore to Gorakhpur said double engine created an environment of development

सीएम योगी ने गोरखपुर को दी 1533 करोड़ की और सौगात, बोले- डबल इंजन से विकास का माहौल बना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साल के दूसरे दिन गुरुवार को गोरखपुर के चरगांवा में रोड कनेक्टिविटी, किसान हित और खाद्य एवं दवा सुरक्षा से जुड़ी 1533 करोड़ रुपये की नौ विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, गोरखपुर हिन्दुस्तान टीमThu, 2 Jan 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साल के दूसरे दिन गुरुवार को गोरखपुर के चरगांवा में रोड कनेक्टिविटी, किसान हित और खाद्य एवं दवा सुरक्षा से जुड़ी 1533 करोड़ रुपये की नौ विकास परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें जहां विकास के आयामों, उद्योगों, कारखानों को बंद करने और उन्हें बेचने में लगी रहती थीं, वहीं भाजपा की डबल इंजन सरकार नव सृजन और नया निर्माण कर विकास का माहौल बनाने में जुटी हुई है। इसी का नतीजा है कि यूपी में अब विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर है।

शिलान्यास और लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने खाद कारखाने और चीनी मिलों को बंद कर दिया था। इसे बेचने की तैयारी में थीं, वहीं डबल इंजन की सरकार ने इन्हें फिर से चला कर दिखा दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार में नए साल में उत्तर प्रदेश नई गति से विकास पथ पर आगे बढ़ेगा। यहां नौकरी और रोजगार के अवसर और तेजी से बढ़ेंगे और यहां के युवाओं को रोजगार के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि विकास की ये परियोजनाएं आने वाले समय मे नए गोरखपुर का दर्शन और भी सशक्त रूप में कराएंगी।

ये भी पढ़ें:सीएम योगी ने रिटायर आईएएस, आईपीएस और कुलपतियों से इस काम के लिए मांगा सहयोग
ये भी पढ़ें:नए साल में यूपी को विकास के रास्ते पर ले जाने के प्रयासों को और गति मिलेगीः योगी
ये भी पढ़ें:नए साल में यूपी के प्राइमरी स्कूलों में होगा ये बड़ा काम, योगी सरकार की मंजूरी

समाज और देश की अमानत थे इंसेफेलाइटिस से मरने वाले बच्चे

सीएम ने कहा कि एक समय समाजवादी पार्टी की सरकार में इंसेफेलाइटिस से बड़े पैमाने पर बच्चों की मौतें होती थीं। यह बच्चे समाज और देश की अमानत थे लेकिन जाति के नाम पर समाज को बांटने वालों ने इसके बारे में तनिक भी नहीं सोचा। इंसेफेलाइटिस से करने वाले 90 प्रतिशत बच्चे दलित और अल्पसंख्यक समाज के थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इंसेफलाइटिस की बीमारी को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।

विकास और विरासत के संरक्षण के प्रति संकल्पित है सरकार

योगी ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार विकास और विरासत के संरक्षण के प्रति संकल्पित है। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से लेकर 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक प्रयागराज में सदी का पहला महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। यह मुहूर्त 144 साल के बाद आया है। प्रयागराज महाकुंभ के लिए सरकार ने भव्य व्यवस्था की है। यहां देश और दुनिया के श्रद्धालु आकर उत्तर प्रदेश की आतिथ्य सेवा का नया अनुभव प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष अयोध्या में 500 वर्षों के इंतजार के बाद भगवान रामलला विराजमान हुए थे। इस वर्ष महाकुंभ के आयोजन के साथ उत्तर प्रदेश विकास और विरासत से जुड़कर पूरी दुनिया को आकर्षित करेगा।

बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ देने को सरकार प्रतिबद्ध

सभी लोगों को ईस्वी सन 2025, आगामी खिचड़ी मेला और महाकुंभ की शुभकामनाएं देते है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समस्याओं के समाधान और विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन सरकार आवश्यक है। विकास की तीव्र प्रक्रिया तभी संभव है जब केंद्र और प्रदेश में समान विचारधारा की सरकार हो।

उन्होंने कहा कि विकास से जुड़ने के लिए हमें आत्म अनुशासन को भी अपनाना होगा। शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसमें सबकी सहभागिता होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास का मंत्र भी इसीलिए है कि हर वंचित, गरीब, किसान, महिला, युवा को योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के प्राप्त हो। डबल इंजन की सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें