सीएम योगी ने बाढ़ से उत्पन्न हालातों पर की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले- प्रभावितों को तत्काल मिले मुआवजा
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने बारिश से उत्पत्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूपी में हो रही बारिश से उत्पन्न स्थिति को लेकर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आला अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि बारिश से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराया जाए। साथ ही अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें। वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर मौजूदा प्रभावित जनपदों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पीएसी की कई टीम तैनात कर दी गई हैं।
सीएम योगी ने महाराजगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, बलिया, फर्रुखाबाद, गोंडा, कानपुर नगर, गौतम बुद्ध नगर, हरदोई, शाहजहांपुर और सीतापुर में बारिश से उत्पतन मौजूदा स्थिति पर को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराएं।
कहां क्या हालात
कुशीनगर: राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि गंडक नदी के कारण पांच गांव और आठ हजार लोग प्रभावित हैं। 16 बाढ़ शरणालय बनाए गए हैं, 42 नावें लगाई गई हैं। एनडीआरएफ और पीएसी की 1-1 टीम तैनात है। रविवार को 10 लोगों को बचाया गया।
महाराजगंज: गंडक नदी के कारण प्रभावित एक गांव के 45 लोगों को बाढ़ शरणालय में रखा गया है। यहां 55 नावें तैनात हैं। रविवार को 2095 लंच पैकेट वितरित किए गए। एनडीआरएफ और पीएसी की 1-1 टीम तैनात
लखीमपुर खीरी: चार तहसीलों के 11 गांव बाढ़ से प्रभावित, सात गांवों में कटान हो रहा है। इससे 19,500 लोग प्रभावित। यहां 14 बाढ़ शरणालय बनाए गए हैं, 26 नावों को लगाया गया है। रविवार को 550 पैकेट खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई। एनडीआरएफ और पीएसी की 1-1 टीम तैनात
बलिया: तीन तहसीलों के 18 गांव प्रभावित, पांच गांवों में कटान। जलभराव के कारण 8300 लोग प्रभावित। 71 बाढ़ शरणालयों में तीन का संचालन हो रहा जिनमें 700 लोग रह रहे हैं। 15 नावों को लगाया गया है। रविवार को 200 खाद्यान्न सामग्री और 1,200 लंच पैकेट वितरित किए गए। वर्तमान में एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और पीएसी की 1-1 टीम तैनात है।
गोंडा: घाघरा नदी की बाढ़ से तीन गांव और जल भराव के कारण 452 लोग प्रभावित हैं। यहां 31 बाढ़ शरणालय बने हैं। तीन नावों को लगाया गया है। रविवार को 260 लंच पैकेट वितरित किए गये है। एसडीआरएफ और पीएसी की एक-एक टीम तैनात है। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित कानपुर नगर, जीबीनगर, सीतापुर, हरदोई और शाहजहांपुर में युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी है।