Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi Adityanath honored BC Sakhi Lakhpati Didi and Bank Sakhis in gorakhpur

CM योगी ने बीसी सखी, लखपति दीदी और बैंक सखियों को किया सम्मानित; बोले-विकसित देश का आधार बनेंगी महिलाएं

सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली विद्युत सखियों, बीसी सखियों, लखपति दीदियों, नमो ड्रोन दीदियों और बैंक सखियों को सम्मानित किया। साथ ही कहा कि विकसित राष्ट्र का आधार महिलाएं बनेगी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, गोरखपुरSat, 21 Dec 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कि विकसित राष्ट्र का आधार महिलाएं बनेगी। आधी आबादी की उपेक्षा करके कोई भी समाज सशक्त और समर्थ नहीं हो सकता है। देश और समाज को सशक्त व सामर्थ्यवान बनाने के लिए महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में कार्य करना ही होगा। सीएम योगी शनिवार को बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम) से संचालित श्री बाबा गोरखनाथ कृपा दुग्ध उत्पादक संस्था व इसके सात दुग्ध अवशीतन केंद्रों के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली विद्युत सखियों, बीसी सखियों, लखपति दीदियों, नमो ड्रोन दीदियों और बैंक सखियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़े 7405 महिला स्वयं सहायता समूहों को 242.30 करोड़ रुपये की सहायता राशि का हस्तांतरण भी किया।

सीएम ने कहा कि हर महिला में सफलता की नई कहानी लिखने का सामर्थ्य है। महिलाओं के लिए काम की भी कोई कमी नहीं है। जरूरत एक फील्ड का चयन कर उसके अनुरूप प्रशिक्षण लेकर खुद को तैयार कर परिश्रम व पूरी तन्मयता से आगे बढ़ने की है। उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता की सभी जय जयकार करते हैं, विफलता को दुत्कारते हैं। जन्म सफलता के लिए हुआ है, दुत्कारने के लिए नहीं। जब हम सही दिशा में अच्छा कार्य करेंगे तो सफलता के साथ सराहना भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:यूपी के गांवों को लेकर योगी सरकार का बड़ा कदम, जानें क्या है पूरा प्लान

पीएम की प्रेरणा से शुरू हुआ नारी सशक्तिकरण का नया दौर

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन यानी नारी सशक्तिकरण का नया दौर शुरू हुआ है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना हो, नारी वंदन, या फिर प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व मातृ वंदना योजना, ये सभी महिला सशक्तिकरण के लिए ही हैं। पहली बार स्वतंत्र भारत में महिलाओं को यह अनुभव हुआ कि उनके नाम पर योजनाएं बनी हैं। सीधे योजनाओं का लाभ भी उन्हें प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर बने शौचालय नारी गरिमा के प्रतीक हैं तो मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन नारी सम्मान और समर्थ नारी का अभियान है।

ये भी पढ़ें:भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे फेंका जा रहा, KGMU के स्थापना दिवस पर बोले योगी

पीएम वितरित करेंगे 40 लाख परिवारों को घरौनी

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के 40 लाख परिवारों को पीएम स्वामित्व योजना के तहत घरौनी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके पहले प्रदेश के 60 लाख परिवारों को घरौनी प्रमाण पत्र दिया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:559 वर्ग किमी में फैला UP का जंगल और वृक्ष आवरण, ISFR 2023 की रिपोर्ट में खुलासा

बुंदेलखंड का बलिनी मॉडल देखेंगी महिलाएं

मुख्यमंत्री ने मंच से ही एनआरएलएम की मिशन निदेशक दीपा रंजन को निर्देशित किया कि श्री बाबा गोरखनाथ मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी से जुड़ी महिलाओं को बुंदेलखंड की बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी का दौरा कराकर प्रशिक्षण दिलाया जाए। यह कम्पनी महिलाओं के स्वावलंबन की दिशा में अद्भुत कार्य कर सकती है। उन्होंने बताया कि वाराणसी में गठित काशी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी में 30 हजार शेयर होल्डर हर दिन एक लाख लीटर दूध का कलेक्शन कर रहीं। आगरा की सामर्थ्य मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी 3 लाख लीटर दूध का संग्रह कर उत्कृष्ट कार्य कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें