Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Chilliness increased morning evening many cities including Lucknow Kanpur weather Department issued alert for 48 hours

लखनऊ, कानपुर समेत कई शहरों में सुबह-शाम बढ़ी ठिठुरन, 48 घंटे को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

  • यूपी में फिर एक बार मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। प्रदेश के कई शहरों में मौसम के तीनों रंग दिख रहे हैं। वहीं, लखनऊ और कानपुर समेत मध्य यूपी के कई शहरों में सुबह-शाम ठिठुराने वाला मौसम दिन में गर्म हो जा रहा है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, प्रमुख संवाददाताThu, 23 Jan 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ, कानपुर समेत कई शहरों में सुबह-शाम बढ़ी ठिठुरन, 48 घंटे को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

यूपी में फिर एक बार मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। प्रदेश के कई शहरों में मौसम के तीनों रंग दिख रहे हैं। वहीं, लखनऊ और कानपुर समेत मध्य यूपी के कई शहरों में सुबह-शाम ठिठुराने वाला मौसम दिन में गर्म हो जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ और हवा के रुख में बार-बार बदलाव है। अगले 48 घंटों में ज्यादातर शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने का पूर्वानुमान है। बीते 24 घंटों के दौरान पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई।

आगरा में 3.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। दूसरी ओर प्रयागराज सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रहा। इसके अलावा हमीरपुर में अधिकतम तापमान 27.2, चुर्क में 27.2, कानपुर में 26.0 और लखनऊ में 25.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। यहां न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई जो कि 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:पिता ने नाबालिग बेटे को दिलाई बाइक, ट्रैफिक पुलिस ने रिटर्न गिफ्ट में भेजा चालान

हवा के रुख और गति में आया बदलाव

अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार बीते 48 घंटों के दौरान हवा के रुख में बदलाव आया। साथ ही इसकी गति में भी उतार-चढ़ाव रहा। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि हवा पहले दक्षिण पश्चिम रही। फिर पश्चिम और अब उत्तर पश्चिम हो गई है। इसकी गति कम हो जाने की वजह से कोहरा हुआ। अब हवा पूरी तरह उत्तर पश्चिम हो गई है जो उच्च हिमालयी इलाकों से होकर आ रही है। यह काफी सर्द है। इसकी वजह से दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी। साथ ही कई जिलों में घने से बेहद घना कोहरा भी रह सकता है। जहां कोहरा देर तक रहेगा, वहां तापमान में ज्यादा गिरावट होनी तय है। इसके बाद रविवार से हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा हो जाएगी। इससे कोहरा छंट जाएगा और तापमान फिर से बढ़ने लगेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें