Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Father gifted bike to his minor son traffic police sent challan 5000 as return gift

VIDEO: पिता ने नाबालिग बेटे को दिलाई बाइक, ट्रैफिक पुलिस ने रिटर्न गिफ्ट में भेजा पांच हजार का चालान

  • कन्नौज की यातायात पुलिस ने गिफ्ट में नाबालिगों को बाइक दिलाने वाले अभिभावकों को सबक देने के लिए अब रिर्टन गिफ्ट देने का काम शुरू कर दिया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 23 Jan 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: पिता ने नाबालिग बेटे को दिलाई बाइक, ट्रैफिक पुलिस ने रिटर्न गिफ्ट में भेजा पांच हजार का चालान

यूपी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाप पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही नाबालिगों को बाइक दिलाने वाले अभिभावकों को सबक सिखाने का काम भी शुरू हो गया है। कन्नौज में इसकी बानगी भी देखने को मिली है। नाबालिगों की जान जोखिम में डालकर उन्हें बाइक दिलाने वाले अभिभावकों को पुलिस ने रिटर्न गिफ्ट भेजा है। यातायात पुलिस पिता को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर भारी भरकम चालान की रसीद थमा रही है। एसा ही मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नाबालिग को बाइक दिलाने वाले पिता को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर पांच हजार का चालान काटा है।

दरअसल, बुधवार को यातयात प्रभारी आफाक खान अपनी टीम के साथ शहर के गोल कुआं इलाके में यातायात जागरूकता के साथ ही चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी सामने से बाइक पर फर्राटा भरते हुए एक किशोर वहां से गुजरता दिखा। इसपर यातायात पुलिस की टीम ने उसे रुकवाया। बाइक रुकने पर यातायात प्रभारी ने पहले उसकी उम्र पूछी इस पर उसने जवाब दिया कि 16 साल। इसपर टीआई ने उसे समझाते हुए कहा कि बेटा 16 साल के हो तो क्यों गाड़ी ले आए। किशोर ने जवाब दिया कि पापा ने गिफ्ट में बाइक दिलाई है। इसपर टीआई ने कहा कि हम रोकेंगे तभी रुकोगे।

ये भी पढ़ें:सीढ़ी लगाकर युवती के घर में घुसा प्रेमी, शादी से पहले ‘दुल्हन’ ने भी किया खेला

पापा ने गिफ्ट में बाइक दी है तो आज हम आपके पापा को एक गिफ्ट भेजेंगे। कम से कम 5 हजार का चालान कटेगा तब पापा को मैसेज पढ़कर खुद समझ आ जाएगा कि नाबालिग को गाड़ी नहीं दी जाती है। टीएसआई ने कहा कि हम आपका नहीं आपके पापा का चालान कर रहे हैं। डर के चलते लड़का हाथ जोड़ता है और गुजारिश करता है कि अंकल चालान मत काटो पापा मुझे मारेंगे। इसपर टीआई ने कहा कि अगर आप अस्पताल में घायल पड़े होते तो उन्हें कैसा लगता। इसका यही हल है इसके बाद नाबालिग को गाड़ी देने के एवज में पिता को सबक सिखाने के इरादे से बाइक का चालान काट देते हैं। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यातायात प्रभारी आफाक खान ने बताया, शौक पूरा करने वाले माता पिता को यह समझना चाहिए कि बच्चों की जिंदगी शौक से बढ़कर नहीं है। एसे अभिभावकों को समझाने का यही तरीका है। आप नाबालिगों को गिफ्ट में बाइक दीजिए। हम आपको रिटर्न गिफ्ट के तौर पर चालान भेजेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें