Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीYouth Parliament Organized at Jawahar Navodaya Vidyalaya Baairath Students Debate Current Issues

जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में युवा संसद का आयोजन

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में 26वीं युवा संसद का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने संसद की भूमिका निभाई, जहां उन्होंने जनहितकारी योजनाओं और हालिया घटनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम का शुभारंभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 15 Sep 2024 07:32 PM
share Share

चहनिया,हिन्दुस्तान संवाद। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में 26वीं युवा संसद का आयोजन रविवार को किया गया। इसमें संसद की तर्ज़ पर स्पीकर (लोकसभा अध्यक्ष),पक्ष व विपक्ष की भूमिका का निर्वहन छात्रों ने किया। वही सत्ता पक्ष की भूमिका में बैठे बच्चों ने सरकार की जनहितकारी योजनाएं गिनाईं तो विपक्ष न उन पर सवाल उठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने किया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य संजय कुमार मिश्रा ने किया। युवा संसद में हाल ही में बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन से उपजे हालात द्वारा धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाये जाने पर सत्ता पक्ष से तीखे सवाल पूछे गए । बच्चों के भविष्य से जुड़ा पेपर लीक मामले पर भी सरकार को विपक्ष ने घेरा। वही सत्ता पक्ष के सभी सवालों का बख़ूबी जवाब दिया गया। युवा संसद में नेपाल और सऊदी अरब के विदेशी प्रतिनिधि मंडल का भी दौरा रहा। युवा संसद में शिवांगी यादव ने स्पीकर, ऋषभ आर्य प्रधानमंत्री, अनाहिता भट्टाचार्य गृहमंत्री, श्वेता ओझा महासचिव के साथ 55 बच्चों ने सांसद की भूमिका निभाई। शपथ ग्रहण के बाद अरावली पर्वतमाला में खनन, बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण, यूपीआई लेनदेन, घरेलू हिंसा अधिनियम, जीडीपी आदि विषयों पर बिल पेश कर पारित किया गया। शिक्षा पर बज़ट आवंटन एवं लक्षित योजनाओं पर पक्ष व विपक्ष पर चर्चा हुई। इस दौरान विपिन कुमार सिंह प्रधानाचार्य बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज, चन्द्रभूषण केन्द्रीय विद्यालय मुगलसराय,नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य शुभेंदु भट्टाचार्य,केसी चौबे, अरुण कुमार मिश्रा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें