Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीVishwakarma Jayanti Celebrated with Enthusiasm in PDDU Nagar

आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की धूमधाम से मनी जयंती

कल कारखानों और मशीनरी उद्योग में पूजा अर्चना कर प्रसाद का किया वितरणकल कारखानों और मशीनरी उद्योग में पूजा अर्चना कर प्रसाद का किया वितरणकल कारखानों और

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 17 Sep 2024 08:19 PM
share Share

पीडीडीयू नगर, हिटी। आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती मंगलवार को जिलेभर में मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। नगर सहित रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही रेलवे अभियंता कार्यालय में उनकी प्रतिमा स्थापित कर पूजा अचना की गई। आरती उतारी गई और इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। वहीं देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हुए।

देवशिल्पी की जंयती पर भक्तों ने पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा की गई। हवन पूजन के बाद बाबा की भव्य आरती उतारी गई और प्रसाद वितरित किया गया। इस क्रम में रेलवे के सभी विभागों में धूमधाम से पूजा की गई। भगवान विश्वकर्मा की जयंती की तैयारी पहले से ही शुरू हो गई थी। कल, कारखानों, मोटर गैरेज और रेलवे परिक्षेत्र में साफ-सफाई के बाद पंडाल सजाए गये। यहां मूर्तियां स्थापित की गई। मंगलवार की सुबह पुरोहितों को बुलाकर विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। नगर के गुरुद्वारा के समीप बाइक मरम्मत की दुकानों पर भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। अलीनगर, सकलडीहा रोड पर स्थित दुकानों पर पूजन अर्चन के बाद भक्ति गीत बजाए गए। वहीं रेलवे स्टेशन परिसर में आटो स्टैंड, प्राइवेट वाहन स्टैंड में अजीत यादव की ओर से की मूर्ति स्थापना की गई। इस क्रम में स्टेशन के यात्री हाल, क्रूसेल में विधि विधान से पूजा अर्चन किया गया। इस दौरान जंक्शन के रेलवे यार्ड के साथ मंडल रेल प्रबंधक कारखाना होने की वजह से रेलवे के विभन्नि विभागों में वश्विकर्मा जयंती की विशेष धूम रही। मंगलवार को रेलवे के आरआरआई, सग्निल, डाउन और अप हंप, इंजीनियरिंग विभाग, प्लांट डिपो कारखाना, फ्लश बट, एईएन ऑफिस, पावर हाउस, टीरएस शेड, रेलवे स्टेशन पर समाडि के साथ विभिन्न विभागों, पावर स्टेशन, कैरेज एंड वैगन, लोको शेड, लोको पायलट ट्रेनिंग, माइक्रो, रिसिविंग यार्ड, कंस्ट्रक्शन विभाग में मूर्तियां स्थापित की गई थी। वहीं देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें