Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीCleanliness Drive Launched in Sakaldiha Awareness Rally Organized by Officials

स्वच्छता कार्यक्रम के तहत निकाली गई जागरूक्ता रैली

सकलडीहा में सोमवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह और एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। शिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 17 Sep 2024 08:16 PM
share Share

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद ब्लॉक मुख्यालय से सोमवार को खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह व एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक व गांवों में साफ सफाई का अभियान शुरू किया गया। अंत में सभी सफाई कर्मियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सबसे पहले सकलडीहा कस्बा के प्राचीन शिव सरोवर में व्याप्त गंदगियों की सफाई सुनिश्चित की गई। जहां सैकड़ो की संख्या में उपस्थित सफाई कर्मियों द्वारा शिव सरोवर के साथ दुर्गा माता मंदिर, भोलेनाथ मंदिर के साथ विभिन्न बिजली के खम्भो, रास्तों के कोने कचरो में उपस्थित गंदगियों की सफाई सुनिश्चित की गई। एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने सरोवर और कस्बा को कचरा मुक्त बनाने के लिये सफाई कर्मियों को निर्देशित किया। चेताया कि सरोवर के पास गंदगी करने वालों के खिलाफ पहली बार पकड़े जाने पर पांच सौ और दूसरी बार पकड़े जाने पर दो हजार का जुर्माना लगाने को बताया। सफाई कर्मियों को ऐसे लोगों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। प्रधानों को गांव गांव में लगाये गये डस्टबीन में कूड़ा करकट फेकने के लिये जागरूक करने की बात कही। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार, गोली सेठ, लल्लन राय, सुदर्शन राम, महेंद्र लहरी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें