Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CBI raids CGST office in Meerut two officers fled one questioned

यूपी के इस शहर में सीजीएसटी ऑफिस में सीबीआई का छापा, दो अफसर भागे, एक से की पूछताछ

  • मेरठ में मंगलपांडेनगर स्थित केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) दफ्तर में बुधवार शाम सीबीआई टीम ने छापा मारा। सीजीएसटी के दो दफ्तरों के भवन आसपास होने के कारण सीबीआई टीम दूसरे कार्यालय परिसर में पहुंच गई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मेरठ, प्रमुख संवाददाताWed, 12 Feb 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस शहर में सीजीएसटी ऑफिस में सीबीआई का छापा, दो अफसर भागे, एक से की पूछताछ

यूपी के मेरठ में मंगलपांडेनगर स्थित केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) दफ्तर में बुधवार शाम सीबीआई टीम ने छापा मारा। सीजीएसटी के दो दफ्तरों के भवन आसपास होने के कारण सीबीआई टीम दूसरे कार्यालय परिसर में पहुंच गई। सीबीआई पहुंचने की सूचना दूसरे कार्यालय परिसर पहुंची तो मौका पाकर दो अधिकारी फरार हो गए। टीम ने दूसरे कार्यालय परिसर पहुंचकर वहां मिले एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर सीजीएसटी गेस्ट हाउस ले जाकर पूछताछ शुरू की।

दिल्ली-गाजियाबाद से सीबीआई की टीम बुधवार को मेरठ पहुंची। टीम ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सामने स्थित केंद्रीय जीएसटी दफ्तर में छापा मारा। बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम को सीजीएसटी के दूसरे दफ्तर में छापा मारना था, लेकिन वह जानकारी के अभाव में दूसरे कार्यालय परिसर में पहुंच गई। जानकारी करके जब तक सीबीआई टीम सूचना के मुताबिक दूसरे कार्यालय में पहुंचती उससे पहले वहां सीबीआई आने की सूचना पहुंच गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां से दो अफसर निकलने में कामयाब हो गए।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ के लिए चार्टर बुक करने वाले हो जाएं सावधान, योगी के मंत्री ने किया सतर्क

सीबीआई टीम ने यहां अधिकारियों के एक ड्राइवर को पकड़ा। असिस्टेंट कमिश्नर जेके रजनीश से सीबीआई ने जानकारी ली। सीबीआई टीम देर तक सीजीएसटी कार्यालय परिसर में ही स्थित गेस्ट हाउस में हिरासत में लिए कर्मचारी से पूछताछ में जुटी थी। छापेमारी को लेकर सीजीएसटी अफसरों में खलबली मची रही। सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई टीम ने छापा मारा है। स्थानीय सीजीएसटी अफसर इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते रहे। सीबीआई टीम ने भी कुछ बताने से इंकार कर दिया।

ये भी पढ़ें:सरकारी ऑफिसों में आने वाले कर्मचारियों को लेकर यूपी सरकार का सख्त आदेश

सीबीआई तहकीकात कर रही, कोई बाहरी व्यक्ति पकड़ा गया

सीजीएसटी के अफसरों का कहना है कि दफ्तर परिसर में आकर सीबीआई टीम कोई तहकीकात कर रही है। सीजीएसटी के सभी अफसर और कर्मचारी ऑफिस से निकल आए हैं। कोई ऑफिस का कर्मचारी, अधिकारी वहां नहीं है। शायद किसी बाहरी व्यक्ति से सीबीआई टीम पूछताछ करने में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें