Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Buses will run from all districts of UP to provide bathing in Sangam during Maha Kumbh, CM Yogi gave these instructions

महाकुंभ में संगम स्नान कराने के लिए यूपी के सभी जिलों से चलेंगी बसें, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

  • महाकुंभ में संगम स्नान कराने के लिए यूपी के सभी जिलों से बसें चलेंगी। एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ को लेकर यूपी रोडवेज द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ को लेकर यूपी रोडवेज द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पूरे महाकुंभ अवधि के लिए सभी जनपदों से प्रयागराज हेतु बसों का संचालन किया जाए, साथ ही बसों के संचालन से संबंधित समय सारणी का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए। किराया वही लें जो तय है।

उन्होंने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों के अतिरिक्त भी पूरी महाकुंभ अवधि में सभी जनपदों से बसों का संचालन प्रयागराज के लिये होना चाहिए। श्रद्वालुओं को यात्रा में कोई समस्या ना हो, इसे सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मादक पदार्थों का सेवन किसी भी बस चालक/परिचालक द्वारा नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही, प्राइवेट बसों के लिए यह सुनिश्चित किया जाये कि ना तो निश्चित किराया से ज़्यादा किराया लिया जाए ना ही निश्चित क्षमता से अधिक ओवरलोडिंग हो।

ये भी पढ़ें:प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अनुष्ठान और रामलला महाभिषेक शुरू
ये भी पढ़ें:अयोध्या में रह सकते हैं महाकुंभ के श्रद्धालु, टेंट सिटी और दो आश्रम स्थल तैयार

बता दें कि महाकुम्भ में सभी श्रद्धालुओं के सुगम-सनज संगम स्नान के लिए यूपी रोडवेज द्वारा 7000 बसें चलाई जाने की तैयारी है, वहीं मेला क्षेत्र के लिए 550 शटल बसें भी चलाई जा रही हैं। बैठक में परिवहन मंत्री, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं एमडी परिवहन की उपस्थिति रही।

ग्राम प्रधान गांव तक रोडवेज बस मंगा सकते हैं

महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। गांव में बस की सवारी फुल होने पर ग्राम प्रधान गांव तक रोडवेज बस मंगा सकते हैं। एक साथ 52 सवारियों के लिए रोडवेज बस बुक करने पर दो सवारियों का किराया भी माफ रहेगा। ऐसा पहली बार होगा, जब रोड़वेज ने यह सुविधा वाराणसी, गोरखपुर के बाद सभी जनपदों में शुरू की है। इसका प्रमुख मक़सद प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए आमजन को प्रोत्साहित करना हैं। उन्नाव- डिपो में 92 बसें है। इसके अलावा कानपुर- लखनऊ डिपो की बसें भी एनएच के रास्ते प्रयागराज को जाती है। जिले से तकरीबन 11 बसें प्रयागराज महाकुंभ में जानी है। इससे बेड़े में 81 बसें बचेंगी। प्रयागराज के लिए चार बसें रिजर्व की जानी है। इसी में नए आदेश का पालन कराना होगा। अफसर कहते है, की अभी कोई ऐसा आवेदन गांव क्षेत्र से नहीं मिला है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें