Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरUttar Pradesh s Yogi Government Honors Village Head for Outstanding Work in Jal Jeevan Mission

जल जीवन मिशन के लिए रौंडा की ग्राम प्रधान सम्मानित

योगी सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत, ग्राम प्रधान मिथिलेश चौधरी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 8 Sep 2024 05:08 PM
share Share

योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को धरातल पर उतरने के लिए महिला ग्राम प्रधान को सम्मानित किया गया है। ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में उत्कृष्ट कार्य के लिए जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव रौंडा की ग्राम प्रधान मिथिलेश चौधरी को यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सम्मान मिलने पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के घर जाकर बधाई दी है। गांव रौंडा की ग्राम प्रधान मिथिलेश चौधरी ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व उनके पति अवधेश चौधरी का स्वर्गवास हो चुका है और वह गांव के विकास के लिए गांव में रहकर अथक मेहनत करती है। बेटा ऋतुराज नोएडा में लीगल एडवाइजर हैं। जल जीवन मिशन के लिए उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी तब जाकर ग्रामीणों को स्वच्छ पेय जल मिला। गांव में पाइपलाइन बिछाने के बाद सभी सड़कों को ठेकेदार से कहकर दुरुस्त कराया। ग्राम प्रधान मिथिलेश चौधरी ने बताया कि 29 अगस्त को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मेरठ मंडल क्षेत्र में जल जीवन मिशन के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया। सम्मान मिलने पर ग्रामीणों का उन्हें बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें