दौलतपुर कलां बिजलीघर के 14 गांव में रात भर छाया रहा अंधेरा
Bulandsehar News - शुक्रवार की शाम और शनिवार की सुबह आई आंधी के कारण दौलतपुर कला के 14 से ज्यादा गांवों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई। पेड़ गिरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही आम की फसल को...

क्षेत्र में शुक्रवार की शाम आई आंधी के बाद बिजली व्यवस्था चौपट हो गई बिजली की लाइन पर जगह-जगह पेड़ टूटने के कारण दौलतपुर कला बिजली घर से जुड़े 14 से ज्यादा गांव में रात भर अंधेरा छाया रहा। लाइनमैन द्वारा लाइन ठीक कर शनिवार की सुबह सप्लाई शुरू की गई लेकिन शनिवार की सुबह फिर से आंधी आ गई जिसके बाद क्षेत्र के सभी गांव की बिजली गुल हो गई। स्थानीय ग्रामीण राजेंद्र सिंह विजेंद्र शर्मा महेश कुमार जितेंद्र आदि ने बताया कि बिजली गुल होने से गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो गया पीने के पानी की किल्लत हो गई।
लोगों के बैटरी इन्वर्टर जवाब दे गए। दौलतपुर कलां बिजली घर से जुड़े गांव नरसेना यूनिसपुर, कपसाई, मोहम्मदपुर बरवाला, मवई घुंघरावली समेत 14 से ज्यादा गांव में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को दिन में करीब 2 घंटे बिजली चली। लाइन जोड़ने के बाद कई बार फाल्ट हो गए। शनिवार शाम 5 बजे तक भी बिजली चालू नहीं हुई थी। ट्रिपिंग के चलते लोगों को समस्या हुई। इस संबंध में के स्याना एक्सईएन ने बताया कि आंधी के चलते लाइन पर पेड़ गिर गए थे जिससे बिजली बाधित हुई थी। लाइनमैन द्वारा लाइन चालू की जा रही है। आंधी के चलते आम की फसल को पहुंचा नुकसान नरसेना। क्षेत्र में शुक्रवार की शाम और शनिवार की सुबह आई तेज आंधी के बाद आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है। दौलतपुर कलां निवासी आम बागवान हनीफ ने बताया कि आंधी के चलते कच्चे आम टूट कर गिर गए जिससे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। दशहरी आम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इसी तरह आंधियां आती रही तो आम के दाम बढ़ जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।