Municipality Board Meeting Approves One Nation One Election Proposal स्याना नगर पालिका की बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव पास, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMunicipality Board Meeting Approves One Nation One Election Proposal

स्याना नगर पालिका की बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव पास

Bulandsehar News - शनिवार को नगर पालिका सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ। अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह की अध्यक्षता में ईओ सेवाराम राजभर ने 'एक राष्ट्र एक चुनाव' का प्रस्ताव रखा, जिसे सभासदों ने बहुमत से पास किया। बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 18 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
स्याना नगर पालिका की बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव पास

शनिवार को नगर पालिका सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह व संचालन अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने किया। बैठक में ईओ सेवाराम राजभर ने एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव रखा, जिसे बहुमत के आधार पर सभासदों ने पास कर दिया। वहीं बोर्ड बैठक में आय व्यय का अनुमोदन किया गया। सभासदों द्वारा विकास कार्यों के प्रस्ताव पेश किए गए। जिन पर विस्तार से चर्चा की गई। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और उसका निस्तारण करने के लिए निविदा आमंत्रित करने, पालिका अधिवक्ता की नियुक्ति आदि विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।

पालिकाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने कहा की बैठक में सभासदों ने एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव पास करके एक नया अध्याय लिखा है जो हमेशा याद किया जाएगा। देश की उन्नति के लिए एक चुनाव होना बहुत जरूरी है। इस दौरान सभी सभासद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।