नेशन पब्लिक स्कूल की खुशी सिंघल ने किया टॉप
Bulandsehar News - सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10वीं के परिणाम में नेशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खुशी सिंघल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 12 में मनजीत ने 96.6 प्रतिशत और अर्जुन ने 95.2...

सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10वीं के परिणाम में नेशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खुशी सिंघल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया, जबकि अनमोल गुप्ता ने 96 प्रतिशत और रितेश सिंह ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में इस वर्ष छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि विद्यालय का कुल परिणाम 98.6 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि वाणिज्य वर्ग से कक्षा 12 की छात्रा मनजीत ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विज्ञान वर्ग के छात्र अर्जुन ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल है। विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकगणों ने विद्यार्थियों को छात्रों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।