Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहर1400 Applicants Await PM Awas Yojana Benefits in Khurja Despite 2-Year Wait

प्रधानमंत्री आवास योजना: दो वर्ष से अटकी 1400 लोगों के नाम की सूची

खुर्जा नगरपालिका के विभिन्न क्षेत्रों के निवासियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए दो वर्ष पहले दस्तावेज जमा किए थे। लेकिन 1400 लोगों की फाइलें अभी तक अटकी हुई हैं और लोग लगातार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 1 Sep 2024 02:48 PM
share Share

खुर्जा। नगरपालिका खुर्जा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के निवासियों ने दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए दस्तावेज जमा किए थे। करीब 1400 लोगों की फाइल अभी तक अटकी हुई है। लोग नगरपालिका के चक्कर लगा रहे हैं। सभी को घर मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई। जिसमें घर बनाने के लिए करीब ढाई लाख रुपए की आर्थिक मदद सरकार द्वारा की जाती है। खुर्जा के मोहल्ला मुरारी नगर, चमन विहार, गुलशन विहार सहित विभिन्न स्थानों के निवासियों ने करीब दो वर्ष अपने दस्तावेजों को जमा कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया, लेकिन दो वर्ष से अधिक समय गुजरने के बाद भी अभी तक लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल सका है। करीब 14 सौ लोगों को योजना के लाभ मिलने का इंतजार है। लगातार नगरपालिका दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।

कोट:-

योजना से जुड़ा कार्य लगातार हो रहा है। जल्दी ही लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल जायेगा।

-अंजना सिंघल, अध्यक्ष, नगरपालिका खुर्जा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें