bsp s team in up is now according to akash anand preference given to young leaders this campaign will run for 6 months यूपी में अब आकाश आनंद के हिसाब से बसपा की टीम, युवा नेताओं को तरजीह; 6 महीने चलेगा ये अभियान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsbsp s team in up is now according to akash anand preference given to young leaders this campaign will run for 6 months

यूपी में अब आकाश आनंद के हिसाब से बसपा की टीम, युवा नेताओं को तरजीह; 6 महीने चलेगा ये अभियान

बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव 2027 को देखते हुए संगठन को नए सिरे से खड़ा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए विधानसभा और बूथवार संगठन को मजबूत किया जा रहा है। सदस्यों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसके लिए 6 महीने का विशेष अभियान चलाया जाना है।

Ajay Singh विशेष संवाददाता, लखनऊSun, 25 May 2025 06:03 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में अब आकाश आनंद के हिसाब से बसपा की टीम, युवा नेताओं को तरजीह; 6 महीने चलेगा ये अभियान

बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा भतीजे आकाश आनंद को मुख्य राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद उत्तर प्रदेश में नए सिरे से टीम बनाने का काम शुरू हो गया है। यह टीम आकाश के हिसाब से बनाई जा रही है और इसमें काम न करने वाले मंडल प्रभारियों को हटाकर उनके स्थान पर युवा नेताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। प्रदेश में पार्टी को नए सिरे से मजबूत बनाने के लिए अगले छह महीने सदस्यता का विशेष अभियान चलाने का प्लान है।

हर मंडल में दो टीम

बसपा सुप्रीमो ने विधानसभा चुनाव 2027 को देखते हुए संगठन को नए सिरे से खड़ा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए विधानसभा और बूथवार संगठन को मजबूत किया जा रहा है। सदस्यों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसके लिए छह माह का विशेष अभियान चलाया जाना है। मायावती ने लखनऊ में बैठक के दौरान संगठन विस्तार की समीक्षा के दौरान नाराजगी जताई थी। इसीलिए मंडलीय व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। मंडल स्तर पर तीन से चार प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके बाद टीम बी में जिले स्तर पर जिम्मेदारियां दी हैं।

ये भी पढ़ें:सोना उगल रहे किडनैपर्स के चंगुल से छूटे 4 युवक, दुबई से दिल्ली तक कैसे पहुंचे‌?

छह महीने बाद फिर बदलाव

सूत्रों का कहना है कि मंडलीय प्रभारियों की सूची जारी करते हुए यह निर्देश दिया गया है कि संगठन विस्तार के काम को तेजी दी जाए। अगली बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी कि किस मंडल द्वारा कितना काम किया गया है। अपेक्षाकृत बेहतर काम न करने वाले प्रभारियों को छह में फिर हटाकर नए लोगों को जिम्मेदारियां दी जाएंगी। माना जा रहा है कि आकाश आनंद जल्द ही नए प्रभारियों से मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:यूपी के इस चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा, अब विदेशी पक्षी काकाटेल की मौत

बसपा के नए मंडल प्रभारी

-लखनऊ- धनश्याम चंद्र खरवार, शमसुद्दीन राइन, मौजी लाल गौतम

-झांसी व चित्रकूट- लाला राम अहिरवार

-प्रयागराज- धनश्यम चंद्र खरवार, राजू गौतम

-वाराणसी- दिनेश चंद्रा, रामचंद्र गौतम, डा. विनोद कुमार

-मिर्जापुर- अमरेंद्र बहादुर पासी, गुड्डूराम, विनोद बागड़ी

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |