Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bodies of a lover couple found hanging from the bridge of Hindon river in Saharanpur

प्यार का खौफनाक अंत, सहारनपुर में हिंडन नदी के पुल से लटके मिले प्रेमी युगल के शव

सहारनपुर में युवक-युवती के शव एक ही रस्सी से हिंडन नदी के पर बने पुल से लटके मिले। दो शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, संवाददाता, सहारनपुरWed, 12 March 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
प्यार का खौफनाक अंत, सहारनपुर में हिंडन नदी के पुल से लटके मिले प्रेमी युगल के शव

यूपी के सहारनपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बड़गांव थाना क्षेत्र में युवक-युवती के शव एक ही रस्सी से हिंडन नदी के पर बने पुल से लटके मिले। दो शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। दोनों की पहचान नयागांव निवासी रवि व क्षेत्र के ही एक गांव की किशोरी के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

बुधवार को गांव महेशपुर के जंगल में हिंडन नदी से गंगनहर क्रासिंग पुल पर एक ही रस्सी पर युवक और किशोरी का शव नहर में लटक रहा था। वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नहर से बाहर निकाल कर आसपास के ग्रामीणों से शिनाख्त कराई। दो शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। मृतकों में रवि की उम्र 22 वर्ष है जबकि 17 वर्षीय पास के ही इंटर कॉलेज में 11 की छात्रा थी। घटनास्थल के पास ही पुलिस ने रवि की बाइक भी बरामद की है।

ग्रामीणों के अनुसार दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार दोपहर से दोनों घर से फरार थे। अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों बाइक से यहां आए और एक ही रस्सी से फंसी का फंदा बनाकर जान दे दी। हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:आर्केस्ट्रा के दौरान युवक ने जमकर की हर्ष फायरिंग, दूल्हा हुआ गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:फॉर्च्यूनर सवार युवक की गुंडई, मां-बेटे पर गाड़ी चाढ़ने के लिए दौड़ाया

थानाध्यक्ष विनय शर्मा का कहना है कि युवक-युवती के शव एक ही रस्सी पर लटके मिले हैं। दोनों की शिनाख्त हो गई है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी ग्रामीण सागर जैन का कहना है कि युवक-युवती ने आत्महत्या की है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर भी नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।