Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP is distributing copies of Constitution among sanitation workers at Prayagraj Kumbh other parties also have plans

प्रयागराज कुंभ में सफाईकर्मियों के बीच संविधान की कॉपी बांट रही है भाजपा, दूसरे दलों का भी प्लान

  • बीजेपी के इस कदम के साथ ही समाजवादी पार्टी ने महाकुंभ में अपने संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगाने का निर्णय लिया है। कांग्रेस ने 27 जनवरी को 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली का आयोजन करने की घोषणा की है ताकि बीजेपी को घेरा जा सके।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 08:25 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने गुरुवार को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में स्वच्छता कर्मियों के बीच संविधान की प्रतियां वितरित की हैं। उनका कहना था कि प्रयागराज में हो रहा यह धार्मिक आयोजन एकता का महान उत्सव है। बीजेपी ने "संविधान गौरव अभियान" के तहत इस आयोजन को राष्ट्रव्यापी रूप से चलाया है। इसे भारतीय संविधान के 75 वर्षों की याद में मनाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत पार्टी राज्यभर में दलितों को सम्मानित कर रही है।

महाकुंभ मेला में स्वच्छता कर्मियों को माल्यार्पण करने और उन्हें संविधान की प्रतियां प्रदान करने के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी के सचिव अभिजीत मिश्रा ने कहा, "हम यहां उन लोगों को सम्मानित करने आए हैं जिन्हें गैर-बीजेपी पार्टियों और सरकारों द्वारा महज वोट बैंक बना दिया गया था। अब एक मजबूत और संवेदनशील नेता के नेतृत्व में देश में बदलाव स्पष्ट है।" उन्होंने यह भी कहा कि अन्य पार्टियां दलितों और ओबीसी को केवल वोट बैंक के रूप में देखती हैं, जबकि उनकी पार्टी उनका आदर करती है।

अभिजीत मिश्रा ने आगे कहा, "महाकुंभ भी एकता का महान उत्सव है, संविधान के तहत इसकी गारंटी मिली है। इसी कारण हम संविधान की प्रतियां लेकर आए हैं ताकि उस एकता के विचार को फिर से पुष्ट किया जा सके, जो हमारे संविधान निर्माताओं ने रखा था और जिसका हमारे राजनीतिक विरोधी नकारने की कोशिश कर रहे हैं।"

लोकसभा चुनावों के दौरान विपक्ष ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि उसका "400 पार" नारा संविधान को बदलने की साजिश का हिस्सा है, लेकिन बीजेपी ने इस आरोप का खंडन किया था। हालांकि बीजेपी अपने निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और उसे क्षेत्रीय पार्टियों का समर्थन प्राप्त करना पड़ा। दूसरी ओर विपक्षी INDIA गठबंधन ने लोकसभा में आश्चर्यजनक सफलता हासिल की और अपनी स्थिति को मजबूत किया।

बीजेपी के इस कदम के साथ ही समाजवादी पार्टी ने महाकुंभ में अपने संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगाने का निर्णय लिया है। कांग्रेस ने 27 जनवरी को 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली का आयोजन करने की घोषणा की है ताकि बीजेपी को घेरा जा सके। बीएसपी प्रमुख मायावती भी संविधान निर्माता और दलित प्रतीक बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ कथित अपमान पर बीजेपी पर हमला कर रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष के महाकुंभ से पहले प्रयागराज का दौरा किया था और इसे "एकता का महाकुंभ" बताया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे "समाजिक समानता का महापर्व" करार दिया। राज्य सरकार की प्रचार मुहिम में भगवान राम और निषाद राज की विशालकाय मूर्ति का अनावरण भी शामिल था जो हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा शृंगवेरपुर के निषाद राज पार्क में किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें