रजनीश अग्रवाल व मनोज कुच्छल चुने गए प्रांतीय पदाधिकारी
Bijnor News - उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रथम त्रिवार्षिक चुनाव में रजनीश अग्रवाल को प्रांतीय उपाध्यक्ष चुना गया। मनोज कुच्छल और बीएस राजपूत को अन्य महत्वपूर्ण पद मिले। बिजनौर व्यापार मंडल को सर्वश्रेष्ठ टीम...

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश का प्रथम त्रिवार्षिक चुनाव एवं प्रांतीय अधिवेशन में बिजनौर के व्यापारी नेता रजनीश अग्रवाल को प्रांतीय उपाध्यक्ष, मनोज कुच्छल को प्रांतीय संयुक्त महामंत्री एवं बीएस राजपूत को प्रांतीय संगठन मंत्री चुना गया। सोमवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के नेताजी सुभाष चंद्र बोस हाल में आयोजित अधिवेशन में बिजनौर जिले से भी काफी संख्या में पदाधिकारियों ने भाग लिया। अधिवेशन में बिजनौर व्यापार मंडल टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उत्तर प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया बिजनौर जिले के उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए मनोज कुच्छल एवं बीएस राजपूत को प्रशस्ति पत्र व व्यापार शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बिजनौर व्यापार मंडल के महामंत्री मुनीश त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, गुलाम साबिर, सचिन राजपूत, अरविंदर सिंह, अनुज गोयल, युवा जिलाध्यक्ष मानव सचदेवा, जावेद जिया, गजेंद्र चौहान, हितेश अग्रवाल ,चंद्रपाल सिंह , शिवम अवस्थी, अनूप खन्ना,मनोज बालियान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।