मांगों को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर शिक्षकों का अनशन
Bijnor News - बिजनौर में आरएसएम इंटर कॉलेज के शिक्षक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठे। डीआईओएस द्वारा वेतन बिल रोके जाने के कारण शिक्षकों को आर्थिक संकट का सामना...

बिजनौर। आरएसएम इंटर कॉलेज धामपुर के शिक्षक कर्मचारी मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठ गए। आरएसएम इंटर कॉलेज के किसी एक शिक्षक साथी की सेवानिवृत्ति संबंधी तिथि को बदलने न बदलने के विवाद में डीआईओएस बिजनौर ने आरएसएम इंटर कॉलेज धामपुर का माह अप्रैल का वेतन बिल रोका हुआ है जिसको लेकर विद्यालय के सभी कर्मचारी एवं शिक्षक आक्रोशित हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर के साथ विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी 12 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे तो संगठन के जिला अध्यक्ष गय्यूर आसिफ, वरिष्ठ शिक्षक नेता करणवीर सिंह, सुधांशु वत्स, अटेवा के प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने अनशन पर बैठने वाले शिक्षकों को फूल मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
आरएसएम इंटर कॉलेज के गणित प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विनोद कुमार ने बताया कि अनेक बार डीआईओएस से बात करने के बाद भी उनके विद्यालय का वेतन बिल उपलब्ध नहीं कराया गया है जबकि दूर दराज क्षेत्र के शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में अपने घर भी जाना है तथा सभी शिक्षकों की ऋण संबंधित बहुत सी किस्तें टूट गई हैं। शिक्षकों कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति बनी हुई है। विनोद कुमार ने कहा की हमारा यह क्रमिक अनशन तब तक निरंतर जारी रहेगा जब तक डीआईओएस हमारे विद्यालय का वेतन नहीं दिलवाते हैं। जिलाध्यक्ष गय्यूर आसिफ ने कहा कि धरना देना हमारा संविधान अधिकार है और संगठन ने जब जब उत्पीड़न के विरुद्ध संघर्ष किया है तो भ्रष्ट अधिकारियों को और कर्मचारियों को सदैव मुंह की खानी पड़ी है। धरना स्थल पर मयूर मलिक, अनिल कुमार देवरा, कुलवीर सिंह, राजेंद्र सोलंकी, गोपाल रंजन सिंह, कल्पना चौहान, स्वाति राजपूत, गीता रानी, केहर सिंह आदि उपस्थित रहे। ----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।