Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरPrabhat Ferry pulled out on the centenary of Chauri Chaura incident

चौरी चौरा कांड की शताब्दी पर निकाली प्रभात फेरी

कोतवाली देहात ब्लाक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से निकाली गई प्रभात...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 4 Feb 2021 09:49 PM
share Share

चौरी चौरा कांड की शताब्दी वर्ष पर गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए एनआर एल एम की ओर से भी इस कांड के शताब्दी वर्ष पर प्रभात फेरी निकाली गई।

गुरुवार को कोतवाली देहात ब्लाक में एडीओ आईएसबी राजीव कुमार और ब्लॉक मैनेजर प्रबंधक अकरम के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समूह से जुड़ी महिलाओं ने प्रभात फेरी निकाली।

बताते चलें कि चौरी चौरा कांड 4 फरवरी 1922 को ब्रिटिश भारत में संयुक्त राज्य के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में हुई थी, जब असहयोग आंदोलन में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह पुलिस के साथ भिड़ गया था। जवाबी कार्रवाई में प्रदर्शनकारियों ने हमला किया और एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी, जिससे उनके सभी कब्जेधारी मारे गए। इस घटना के कारण तीन नागरिकों और 22 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी।

इस घटना के बाद असहयोग आंदोलन वापस ले लिया गया था। अब फिर से 100 साल पूरा होने पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें