Police Arrests Accused of Misconduct at Hospital Involving District Panchayat Member Vivek Sen अस्पताल में आसपा जिला पंचायत सदस्य से अभद्रता, एक गिरफ्तार , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Arrests Accused of Misconduct at Hospital Involving District Panchayat Member Vivek Sen

अस्पताल में आसपा जिला पंचायत सदस्य से अभद्रता, एक गिरफ्तार

Bijnor News - आसपा के जिला पंचायत सदस्य विवेक सेन के अस्पताल में अभद्रता के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना धामपुर के कृष्णा हॉस्पिटल में हुई, जहां एक घायल मरीज के तीमारदारों के साथ नशे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 20 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
अस्पताल में आसपा जिला पंचायत सदस्य से अभद्रता, एक गिरफ्तार

आसपा के जिला पंचायत सदस्य विवेक सेन से अस्पताल में अभद्रता करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना रविवार की रात धामपुर के कृष्णा हॉस्पिटल की है। शेरकोट निवासी शादाब पुत्र नफीस की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे कृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अस्पताल में पहले से मौजूद एक अन्य मरीज के तीमारदार नशे की चिकित्सक के स्टाफ से विवाद कर रहे थे। बताया जा रहा है कि विवेक सेन घायल शादाब के परिजनों के साथ पहुंचे।

परंतु वहां अस्पताल में पहले से ही हंगामा चल रहा था, जिसके कारण शादाब व अन्य मरीजों के उपचार होने में बाधा हो रही थी। विवेक सेन ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की तो नशे में धुत युवकों ने उनसे भी अभद्रता शुरू कर दी। कोतवाल राजेश चौहान मौके पर पहुंचे और एक आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर सीओ सर्वम सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जो नाम प्रकाश में आएंगे कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।