NTCA Reviews Fire Safety Measures at Corbett Tiger Reserve एनसीटीए सचिव ने वनाग्नि सुरक्षा कार्यों का लिया जायजा , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNTCA Reviews Fire Safety Measures at Corbett Tiger Reserve

एनसीटीए सचिव ने वनाग्नि सुरक्षा कार्यों का लिया जायजा

Bijnor News - राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनसीटीए) के सदस्य सचिव डा. गोविंद सागर भारद्वाज ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आग सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जंगलों को आग से बचाने के लिए आवश्यक तैयारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 April 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
एनसीटीए सचिव ने वनाग्नि सुरक्षा कार्यों का लिया जायजा

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनसीटीए) के सदस्य सचिव ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में भ्रमण करके वनाग्नि सुरक्षा कार्यों का जायजा लिया। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के सदस्य सचिव डा. गोविंद सागर भारद्वाज ने अन्य अधिकारियों सहित कार्बेट टाइगर रिजर्व में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जंगलों को आग से बचाव सम्बन्धी कार्यों का जायजा लिया। कॉर्बेट के ढिकाला, सर्पदूली तथा पटेर पानी इलाके में जंगलों को आग से बचाव सम्बन्धी तैयारियों सहित आग बुझाने के उपकरणों का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने जंगलों में आग की घटना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।

कॉर्बेट भ्रमण के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के सदस्य सचिव पटेरपानी से कालागढ़ होते हुए देहरादून के लिए रवाना हो गए। इस दौरान कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डा. साकेत बड़ोला, पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटि, एसडीओ बिन्दर पाल तथा रेंजर मनीष कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।