भांजे से अवैध संबंधों के विरोध पर गई फारूक की जान
Bijnor News - किरतपुर में अवैध संबंधों के कारण फारूक की हत्या कर दी गई। उसकी पत्नी अमरीन ने प्रेमी मेहरबान से मिलकर हत्या की योजना बनाई। मृतक के रिश्तेदारों ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अमरीन...

अवैध संबंधों का विरोध करने पर किरतपुर निवासी फारूक की जान गई थी। फारूक की पत्नी के संबंध रिश्ते के भांजने आरोपी मेहरबान से थे। जिसका पता चलने पर फारूक पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था। इसी बात से खफा होकर अमरीन ने मेहरबान से फारूक को रास्ते से हटाने के लिए कहा था। पुलिस ने आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार शाम किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव असगरपुर व बुडगरी के जंगल में एक युवक की गोली मारकर व धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की शिनाख्यत किरतपुर के मोहल्ला ढोलकियान निवासी फारूक के रूप में हुई थी।
फारुख के बड़े भाई नईम ने मोहल्ला अफगानान निवासी रिश्ते के भांजे ने मेहरबान और उमर के खिलाफ घर से बुलाकर साथ ले जाने के बाद हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मंगलवार देर रात मेहरबान व उसके दोस्त उमर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बुधवार को हत्या की योजना में शामिल पत्नी अमरीन को भी गिरफ्तार कर लिया है। ---- पांच साल से थे मेहरबान और अमरीन के संबंध पुलिस के मुताबिक मेहरबान के पिछले पांच वर्षों से फारूख की पत्नी से संबंध थे। जिसकी जानकारी फारूख को हो गई थी। इसी बात को लेकर फारूख अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था। वह प्रेमी मेहरबान के साथ रहने की जिद करती थी। अमरीन की जिद के चलते मेहरबान ने अपने दोस्त उमर व अमरीन के साथ मिलकर फारुख की हत्या करने की योजना बनायी थी। ----- हत्या के पैसे देने को अमरीन ने दी थी सोने की अंगूठी पुलिस के मुताबिक मृतक फारूक की पत्नी अमरीन ने अपने प्रेमी मेहरबान को एक सोने की अंगूठी दी थी। जिससे वह फारूक की हत्या के बाद उसे बेचकर उसका पैसा हत्या में शामिल उमर को देता। उमर ने पैसे के लालच में मेहरबान का साथ हत्या में शामिल हुआ था। ---- एक माह पूर्व आया था गाजियाबाद से अपनी गाड़ी बेचने के बाद फारूक पेंट का काम करने लगा था। फारूक की ससुराल गाजियाबाद की है। वह कई माह से पत्नी के साथ वही रहकर पेंट का काम कर रहा था। करीब एक माह पूर्व ही वह पत्नी को लेकर अपने घर आया था। इसी दौरान अमरीन ने मेहरबान से फारूक को रास्ते से हटाने की कहा था। जिस पर मेहरबान ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। ---- बच्चे रहेंगे ताई के पास पिता फारूक की हत्या होने व मां अमरीन के हत्या के आरोप में जेल जाने के बाद उसके दो बच्चे बेटी चार साल व दो साल का बेटा आहद को ताऊ नईम व ताई ने अपने पास रख लिया है। नईम ने बताया कि अब दोनों उनके पास रहेंगे और वह उन्हें अपने बच्चों की तरह प्यार देंगे। ----- पहचान मिटाने को किए थे पत्थर से सिर पर वार रिश्ते का भांजना मेहरबान व उसका दोस्त उमर फारूक को बीयर पिलाने के बहाने जंगल में ले गए थे। फारूक की बाइक को घटनास्थल से आधा किमी. पहले खड़ा करवाकर तीनों मेहरबान की बाइक पर बैठकर जंगल में पहुंच गये। इसके बाद मेहरबान व उमर ने फारूक की पीठ पर पीछे से बारी बारी से तमंचे से गोली मार दी थी। जिसमें दो गोली फारूक की कमर में लगी थी। उसके बाद फारूक की पहचान मिटाने के लिए वहीं पड़े पत्थर से उसके सिर व हाथ पर वार किया था। ---- फारूक दोबारा जाना चाहता था सऊदी परिजनों के मुताबिक फारूक ने करीब आठ माह पहले अपनी पिकअप गाड़ी बेची थी। जिसके उसे तीन लाख रूपये मिले थे। फारूक गाड़ी के पैसों से दोबारा सऊदी जाना चाहता था। पुलिस के मुताबिक फारूक बाहर जाने के लिए और पैसे जमा कर रहा था। ---- वर्जन... मृतक की पत्नी अमरीन के कहने पर मेहरबान ने अपने दोस्त उमर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पत्नी अमरीन ने अपने प्रेमी मेहरबान को अपनी सोने की अंगूठी दी थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। - संजीव बाजेपई, एएसपी सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।