Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरHindu Organizations Protest Over Religious Comments on Social Media Block Roads

धार्मिक टिप्पणी करने पर थाने पर धरना-प्रदर्शन, जाम

सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठनों ने थाने पर धरना दिया और सड़क जाम कर दी। आरोपी गौरव धीमान के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। जाम खोलने के लिए पुलिस ने आश्वासन दिया। हिंदू संगठनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 18 Sep 2024 05:41 PM
share Share

सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी करने को लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने पर धरना और सड़क जाम कर दी। इस दौरान लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर पुलिस और आरोपी के खिलाफ नारेबाजी की। सीओ सिटी के आश्वासन पर लोगों ने जाम खोला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। गांव स्वाहेड़ी निवासी गौरव धीमान ने मंगलवार को एक आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी की। इसको लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हिंदू संगठनों के सैकड़ों लोग कोतवाली नगर थाने पहुंचे, लेकिन कोई अधिकारी नहीं मिला। इस दौरान थाने पहुंचने वाले लोगों ने सीओ सिटी और इंस्पेक्टर को कॉल कर सूचना दी।

आरोप है कि करीब दो घंटे का समय बीतने के बाद भी पुलिस अधिकारी थाने नहीं पहुंचे। जिसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

उन्होंने करीब सवा तीन बजे थाने के बाहर जाम लगाए रखा। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वास देकर जाम खुलवाया। गांव कतरेड़ी निवासी सूरज भारद्वाज पुत्र सुनील शर्मा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सनातन धर्म के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

गौरव धीमान ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट और की

हिंदू संगठनों ने गौरव धीमान पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर पहले थाने पर धरना और फिर थाने के बाहर जाम लगाया। इसी को लेकर गौरव धीमान ने दो अलग-अलग पोस्ट भी की। एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि उनकी फेसबुक प्रोफाइल को बंद किया जा सकता है, जबकि पोस्ट में कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावना को आहत करना नहीं है।

सोशल मीडिया पर बुधवार सुबह से शुरू हुआ विरोध

गौरव ने मंगलवार को अपने फेसबुक से पोस्ट की, जिसका बुधवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया। कई लोगों ने उसके फेसबुक पेज का स्क्रीन शॉट लेकर सोशल मीडिया पर अपनी आपत्ति जताई। हालांकि गौरव धीमान ने इसके बाद उस पोस्ट का हटा दिया।

जाम के कारण परेशान हुए लोग

बिजनौर के मुख्य मार्गों में से एक शास्त्री चौक और थाने चौराहे के बीच हिंदू संगठनों ने जाम लगा दिया। जो करीब आधा घंटे से अधिक समय तक लगा रहा। इस दौरान पैदल, बाइक और चार पहिया सवार लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोचिंग सेंटर जाने वाले छात्र छात्राएं भी देरी से अपने कोचिंग सेंटर पहुंचे।

कोट...

सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने को लेकर गौवर धीमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसको लेकर हिंदू संगठनों के लोग थाने पहुंचे थे। मामले की जांच की जा रही है। - संग्राम सिंह, सीओ सिटी बिजनौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें