Forest Fire Alert UP Forest Department on High Alert from April 8 to May 8 वन क्षेत्र को आग से बचाने के लिए वन विभाग पूरी तरह अलर्ट , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsForest Fire Alert UP Forest Department on High Alert from April 8 to May 8

वन क्षेत्र को आग से बचाने के लिए वन विभाग पूरी तरह अलर्ट

Bijnor News - अप्रैल माह में आग लगने की संभावनाओं के मद्देनजर, उत्तर प्रदेश वन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। 8 अप्रैल से 8 मई तक वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान अवैध कटान और शिकार पर नजर रखी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 April 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
वन क्षेत्र को आग से बचाने के लिए वन विभाग पूरी तरह अलर्ट

अप्रैल माह में हल्की चिंगारी आग का रुप लेकर जंगल तबाह कर सकती है। ऐसे में वन क्षेत्रों को बचाने के लिए वन विभाग के अफसर पूरी तरह अलर्ट है। 24 घंटे वन विभाग की टीम मुस्तैद है। अफसरों ने वन क्षेत्र को आग से बचाने के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर 8 अप्रैल से 8 मई तक वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत वनों एवं वन्य जीवों की सुरक्षा अवैध कटान, शिकार व मानव वन्य जीव संघर्ष को न्यून कराने आदि घटनाओं पर नियंत्रण के लिए बिजनौर के सभी रेंजो में संवेदनशील वन क्षेत्रों में प्रभावी व सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। इस अभियान के तहत टीम 24 घंटे पूरी तरह अलर्ट है तो वहीं इस अभियान के अंतर्गत वन क्षेत्रों को वन अग्नि से बचाने के लिए जिला व रेंज स्तर पर टीमें लगाई गई है। कंट्रोल रूम स्थापित किये गए है। जिसकी निगरानी उच्च स्तर से फारेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा विकसित सैटलाइट बेस्ड फारेस्ट फायर अलर्ट सिस्टम के माध्यम से जीपीएस आधारित त्वरित अलर्ट के माध्यम से की जा रही है।

डीएफओ ज्ञान सिंह ने बताया कि वन क्षेत्र को आग से बचाने के लिए वन विभाग पूरी तरह अलर्ट है। वन क्षेत्रों को वन अग्नि से बचाने टीम पूरी तरह एक्टिव है। 8 अप्रैल से 8 मई तक वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसके तहत वन्य जीवों की सुरक्षा, अवैध कटान और शिकार आदि पर नजर बनाकर रखी जाएंगी।

----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।