एडीएम ने निरीक्षण में समस्त कार्य मानसून से पूर्व पूर्ण कराने के दिए निर्देश
Bijnor News - बिजनौर के एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात से पहले सभी कार्य पूरे किए जाएं और लापरवाही बर्दाश्त नहीं...

बिजनौर। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने टीम के साथ बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। एडीएम ने मानसून से पहले ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने अधिकारियों को बरसात से पहले ही समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि इसे लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे। शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर संभावित बाढ़ से पूर्व तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में जनपद में चल रहे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों की परियोजनाओं के वित्तीय कार्यों भौतिक सत्यापन तथा कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने अफजलगढ सिंचाई खण्ड धामपुर के नियंत्रणाधीन खो नदी के बांये किनारे स्थित तिपरजोत तटबन्ध की सुरक्षा के लिए कराये जा रहे कटाव निरोधक कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
एडीएम अरविंद कुमार सिंह द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समस्त कार्य मानसून से पूर्व समय पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार सिंह , अधिशासी अभियंता मध्य गंगा नहर निर्माण खंड-5 बिजनौर ब्रजेश कुमार मौर्य , एसडीएम धामपुर ऋतु रानी, जिला आपदा विशेषज्ञ प्रशांत श्रीवास्तव ,सहायक अभियंता पुनीत कुमार अग्रवाल, जूनियर इंजीनियर राकेश भारद्वाज, नवीन शर्मा, चंद्रकुश चौहान एवं गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।