Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़big relief to teachers teaching in village schools way for adjustment in city schools is clear

शहरी क्षेत्र की सीमा में आए स्‍कूलों के शिक्षकों को बड़ी राहत, समायोजन का रास्‍ता साफ

  • सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को अभी भी ग्रामीण क्षेत्र में मानने से इंकार कर दिया। शिक्षकों की मांग थी कि चूंकि वे अब शहरी क्षेत्र में हैं इसलिए उनका समायोजन भी शहरी क्षेत्र में होना चाहिए।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 08:12 AM
share Share

Teacher's News: उच्च न्यायालय ने गोरखपुर नगर निगम सीमा विस्तार में शहरी क्षेत्र में आए शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। न्यायालय के निर्णय से शहरी क्षेत्र में आए शिक्षकों को महानगर के स्कूलों में समायोजित किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। जिले के 32 ग्राम सभा के 33 परिषदीय विद्यालय अब नगर निगम की सीमा में हैं और इनमें करीब 200 शिक्षक कार्यरत हैं।

सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को अभी भी ग्रामीण क्षेत्र में मानने से इंकार कर दिया। शिक्षकों की मांग थी कि चूंकि वे अब शहरी क्षेत्र में हैं, उनका समायोजन भी शहरी क्षेत्र में होना चाहिए। इस पर बेसिक शिक्षा निदेशक ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से आख्या मांगी, लेकिन निर्णय नहीं हो पाया था। इस निराशा के चलते शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल से मुलाकात की, जिसके बाद कुछ नहीं हुआ तो शिक्षकों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

न्यायालय ने इस मामले पर सुनवाई के बाद स्पष्ट रूप से कहा कि इन शिक्षकों का समायोजन शहरी क्षेत्र में होना चाहिए। न्यायालय ने शिक्षकों को अगले तीन दिनों के भीतर अपने समायोजन के विकल्प प्रस्तुत करने की अनुमति दी है। यदि वे समय पर विकल्प प्रस्तुत करते हैं, तो संबंधित प्राधिकारी निर्णय लेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें