Teen Saved from Drowning in Ganga at Sitamarhi गंगा में डूब रहे मिर्जापुर के किशोर को लोगों ने बचाया, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsTeen Saved from Drowning in Ganga at Sitamarhi

गंगा में डूब रहे मिर्जापुर के किशोर को लोगों ने बचाया

Bhadoni News - सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवद। क्षेत्र के महर्षि बाल्मीकि गंगा घाट सीतामढ़ी में शनिवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 18 May 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
गंगा में डूब रहे मिर्जापुर के किशोर को लोगों ने बचाया

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवद। क्षेत्र के महर्षि बाल्मीकि गंगा घाट सीतामढ़ी में शनिवार की शाम गंगा में डूब रहे एक किशोर को लोगों ने बचा लिया। किशोर को बचाने में थोड़ा सा भी विलंब होता तो शायद वह गहरे पानी में चला जाता। किशोर डूबने से बचा तो लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि लछियापुर गौरा जिला मिर्जापुर निवासी 17 वर्षीय उपेंद्र पुत्र रामराज गंगा स्नान और दर्शन करने के लिए सीतामढ़ी आया था। शाम को वह साथियों संग स्नान कर रहा था कि अचानक गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। किशोर को डूबता देख गंगा तट पर उपस्थित लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

शोर सुनते ही गंगा तट पर उपस्थित सतीश वर्मा एवं बलिराम वर्मा ने छलांग लगा ली और डूब रहे किशोर को बचा लिया। डूब रहा किशोर बाहर निकाला तो लोगों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।