Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीLawyers Protest Over Delays in Justice at Aurai Tehsil Solution Day

डीएम के आदेश पर तहसीलदार कोर्ट का कर्मी हटा

औराई में शनिवार को समाधान दिवस पर अधिवक्ताओं ने हंगामा किया। उनका आरोप था कि तहसीलदार के न्यायालय में कर्मियों की मनमानी के कारण वादकारियों को न्याय नहीं मिल रहा है। जिलाधिकारी ने इस पर कार्रवाई करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 7 Sep 2024 07:59 PM
share Share

औराई, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें डीएम विशाल सिंह थे। इसी दौरान अधिवक्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने तहसीलदार न्यायालय में कार्यरत कर्मी शिव प्रकाश को हटा दिया। औराई बार एसोसिएशन औराई के महामंत्री रमाकांत दुबे की अगुवाई में अधिवक्ता शनिवार को दोपहर में हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि तहसीलदार के न्यायालय में लंबे समय से कर्मियों को रखा गया है। उनकी मनमानी के कारण वादकारियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। इतना ही नहीं, हर मामले में रुपयों की मांग भी की जाती है। दिवस में मौजूद डीएम को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने वकीलों से संवाद किया। डीएम ने एसडीएम को आदेश दिया कि शिव प्रसाद को तत्काल संबंधित पटल से हटा दिया जाए। उसके बाद वकीलों से आह्वान किया कि कम से कम एक माह में 25 दिनों तक न्यायालय चले इस बात का ध्यान रखा जाए। आम आदमी को कोर्ट चलने पर ही न्याय मिल पाएगा। इस मौके पर रत्नेश तिवारी, डब्बू सिंह, राकेश कुमार शुक्ला, बृजेश कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें