Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़beti jinda chahiye to paise ka intezam kar lo Ransom 25 lakhs was demanded from JE through WhatsApp call

बेटी जिंदा चाहिए तो पैसों का इंतजाम कर लो, जेई से व्हाट्सअप कॉल कर मांगी गई 25 लाख की फिरौती

  • हाथरस में बिजली विभाग में तैनात जेई की बेटी का सोमवार को अपहरण हो गया। वह अपने घर से एमजी पालीटेक्निक में परीक्षा देने के लिए आ रही थी,लेकिन शाम को घर नहीं पहुंची।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, हाथरस, कार्यालय संवाददाताMon, 3 Feb 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
बेटी जिंदा चाहिए तो पैसों का इंतजाम कर लो, जेई से व्हाट्सअप कॉल कर मांगी गई 25 लाख की फिरौती

यूपी के हाथरस में बिजली विभाग में तैनात जेई की बेटी का सोमवार को अपहरण हो गया। वह अपने घर से एमजी पालीटेक्निक में परीक्षा देने के लिए आ रही थी,लेकिन शाम को घर नहीं पहुंची। छात्रा के फोन से ही पिता को व्हाट्सएप पर कॉल करके 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। उसके बाद पूरा परिवार कोतवाली सदर पहुंच गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चार टीमें छात्रा की बरामदगी को लगी हुईं है।

शहर के करीब दस किलो मीटर दूर की रहने वाली एक छात्रा एमजी पालीटेक्निक में प्रथम वर्ष में मैकेनिकल ट्रेड से पढ़ाई कर रही है। सोमवार को वह सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे ऑटो से परीक्षा देने के लिए कॉलेज के लिए निकली थी। लेकिन कॉलेज से कितने बजे बाहर निकली। इसके बारे में पुलिस गहनता से पता कर रही है, लेकिन छात्रा जब शाम के पांच बजे तक अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई।

शाम को पांच बजकर सत्तरह मिनट पहली कॉल आई और पिता से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी। उसके बाद दूसरी कॉल साढ़े पांच बजे और तीसरी कॉल एक मिनट बाद फिर से आ गई। तीनों बार फोन छात्रा के ही नंबर से उसके जेई पिता के नंबर पर व्हासएप कॉल की गई। अपहरणकर्ता ने कहा कि अगर अपनी बेटी को जिंदा देखना चाहते हो तो पैसे का इंतजाम कर लो वरना उसे मार दिया जायेगा। इतना सुनने के बाद परिजन रोने बिलखने लगे। उन्होंने आनन-फानन पुलिस को फोन किया और वह खुद सीधे कोतवाली सदर आ गये।

ये भी पढ़ें:बिजली विभाग में तैनात 1200 संविदाकर्मियों की गई नौकरी, 20 हजार पर लटकी तलवार

अपहरण की सुनते ही दौड़े अधिकारी

छात्रा के अपहरण की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस एमजी पॉलीटेक्निक संस्थान पहुंच गई। संस्थान के प्रधानाचार्य से पु़लिस ने छात्रा के आने के बारे में जानकारी ली। सूचना मिलने पर एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा, एएसपी अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी पॉलीटेक्निक संस्थान पहुंच गए। यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग को खंगाला गया।

ये भी पढ़ें:महिला आयोग में खुद को बताया कर्मचारी, नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 35 लाख

एक महीने के अंदर दूसरा अपहरण

एक जनवरी को जियो कंपनी के मैनेजर का सिकंदराराऊ से अपहरण हो गया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मुठभेड़ के बाद मुरादाबाद से मैनेजर को सकुशल बरामद किया था। अब फिर छात्रा के अपहरण हो जाने के कारण पुलिस महकमे में खलबली मची है। पुलिस के आला अधिकारी पूरी नजर बनाये हुए है।

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा ने बताया, छात्रा के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रा की बरामदगी के लिए चार टीमों का गठन कर दिया गया है। जिस नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई है, उसे ट्रेक कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। छात्रा के परिजनों से भी बातचीत की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें