फर्जी वसीयत के जरिए मंदिर की जमीन पर करना चाहते थे कब्जा, दर्ज हुआ केस
Basti News - सोनहा पुलिस ने राम जानकी मंदिर की भूमि पर कब्जे के मामले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। भानपुर बाबू के विजय प्रताप सिंह ने शिकायत की थी कि फर्जी तरीके से कुछ लोगों ने मंदिर की भूमि...

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सोनहा पुलिस ने मंदिर की भूमि पर साजिश के तहत कब्जे के मामले में पुलिस ने तीन नामजद समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के भानपुर बाबू निवासी विजय प्रताप सिंह व अन्य ने प्रकरण में शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि हम लोगों के पूर्वज रामजानकी मंदिर (जोगिया) भानपुर, अयोध्या स्थित अन्य मंदिर और उसकी भूमियों को मंदिर, पूजा, अर्जन एवं देख रेख के लिए राम टहल दास को पुजारी नियुक्त किया था।
पुजारी की मृत्यु के बाद ग्रामीणों के सहमति से उनके चेले रामदास को पुजारी बनाया गया। रामदास पूजा करने लगे। इसी बीच चकबंदी प्रक्रिया शुरू हो गई। आरोप है कि फर्जी तरीके से चेला रामदास ने मंदिर की जमीन को चकबंदी व राजस्व न्यायालय में अपना नाम दर्ज करा लिया था। रामदास की भी मृत्यु हो गई। रामदास की असमर्थता के कारण उन्होंने पूरा कार्यभार व देख-रेख जमीनदारों के वारिसानों को दे दिया। पूजा करने के लिए परशुराम दास को पुजारी न्युक्त किया और वे पूजा कर रहे हैं। आरोप है कि कुछ अराजक तत्वो ने फर्जी तरीके से महंथ के फर्जी चेले के रूप में एक व्यक्ति ने नाम बदलकर जानकी बल्लभ दास के रूप में मंदिर व उसके जमीन को हथियाने का षड़यंत्र रचा। फर्जी तरीके से रुधौली थानाक्षेत्र के रुद्रपुर टोला मधुनगर वार्ड नंबर 14 शास्त्री नगर की तारा देवी को फर्जी तरीके से महंथ के रूप में काल्पनिक नाम महंथ अराधना दासी दिया गया। फर्जी तरीके से राम जानकी मंदिर भवन वासुदेव घाट थाना कोतवाली अयोध्या को चेलिन के रुप में रखा। मंदिर की जमीन बेचने के लिए कुछ लोगों से एग्रीमेंट भी कराए हैं। प्रभारी निरीक्षक मोती चंद राजभर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित आराधना दासी उर्फ तारा देवी, निवासिनी रुद्रपुर टोला मधुनगर वार्ड नंबर 14 शास्त्री नगर थाना रूधौली कथित निवासिनी राम, उदय प्रताप सिंह उर्फ उदयी सिंह उर्फ जानकी बल्लभ दास व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।