अवैध खनन के आरोप में प्रधान पति व लेखपाल पर मुकदमा
Basti News - बस्ती, निज संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर मुंडेरवा पुलिस ने प्रधान व लेखपाल समेत
बस्ती, निज संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर मुंडेरवा पुलिस ने प्रधान व लेखपाल समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि बिना खनन विभाग की अनुमति व रायल्टी जमा किए अवैध तरीके से मिट्टी खनन किया गया। पुलिस तहरीर के आधार पर घटना की छानबीन में जुटी है।
इसी थाने के हथिरजा निवासी नवीउल्लाह खान ने तहरीर में बताया है कि उनकी भूमि के एक गाटे में कई लोगों का हिस्सा है। आरोप है कि इस गाटा की कीमती भूमि को क्षेत्रीय लेखपाल सना अली जो ग्राम प्रधान सलमा खातून के सगे रिश्तेदार हैं। उनकी मिलीभगत से ग्राम प्रधान हथिरजा के पति अब्दुल समद व उनके भाई ने चोरी से अपनी जेसीबी मशीन से करीब 0.140 एयर जमीन में लगभग 8 से 9 फीट गहरी खुदाई की। मिट्टी निकाल कर बिना खनन विभाग की अनुमति लिए 700 से 800 रुपये प्रति ट्रॉली मिट्टी को बेच दिया। इसकी रायल्टी भी जमा नहीं की गई।
आरोप है कि राजस्व की चोरी प्रधान पति ने लेखपाल सना अली के कहने पर किया। जब इसकी जानकारी उन्हें हुई और पूछा तो अपशब्द कहते हुए जान से मरवाने की धमकी दी। मुंडेरवा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर क्षेत्रीय लेखपाल सना अली, प्रधान पति अब्दुल समद और अब्दुल समद के भाई के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।