Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीNagar Nigam Councilor Protests Delay in Bill Amendments for Shutters and Residential Homes

टैक्स बिलों में गड़बड़ी की शिकायत, मेयर से मिले लोग

नगर निगम में पार्षद राजेश अग्रवाल ने शटरों और आवासीय घरों के संशोधन के लिए बिल में देरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने शटर लगने और व्यवसायिक घरों के लिए बिल भेजने की समस्या उठाई और नगर निगम को...

टैक्स बिलों में गड़बड़ी की शिकायत, मेयर से मिले लोग
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 6 Aug 2024 07:31 AM
हमें फॉलो करें

नगर निगम में पार्षद राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में सोमवार को तमाम लोग गृह करके बिलो के संशोधन में देरी व आवासीय घरों में शटर लगे होने पर उसे व्यवसायिक मानकर बिल भेजने जैसी समस्या लेकर पहुंचे। राजेश अग्रवाल ने बताया कि हमने मुख्य निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र से कहा है कि शटर को कैसे आप आधार बना सकते हो। अगर उस मकान में व्यवसायिक गतिविधि नहीं हो रही है तो उसके पास व्यवसायिक बिल पहुंच रहा है। 85 साल के बुजुर्ग ने आवासीय को व्यवसायिक पर आपत्ति की है। नगर निगम से सर्वे भी हुआ उसके बाद भी व्यवसायिक का बिल भेज दिया गया। शिकायत करने वालों में संजय आनंद, गोहर अली, शिवनाथ चौबे, अरुण शर्मा, महेश यादव, नरेश पाल, मनजीत, विजय भाटिया, सुमन मेहरा, राजेश भाटिया, नासिर अली, अरविंद अग्रवाल, श्याम कुमार यादव, अवधेश दुबे, नावेद बेग, राजीव शांत आदि प्रमुख लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें