पत्नी को छत से लटकाने में लगी हत्या की कोशिश की धारा
Bareily News - पत्नी को छत से लटकाने में लगी हत्या की कोशिश की धारा

आंवला। मोहल्ला लठैता में पति द्वारा शराब पीकर पत्नी को डंडे से पीटकर छत से उल्टा लटका कर फेंकने में आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई की गई। देर रात पुलिस ने इस मुकदमे हत्या का प्रयास करने की धारा शामिल कर दी है। रविवार को आरोपी को जेल भेजा जायेगा। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों पर रिपोर्ट कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पति नितिन कुमार सिंह पुलिस ने शुक्रवार देर शाम हिरासत में ले लिया। बताया गया कि शनिवार को नितिन के खिलाफ धारा 151 में चालान किया गया है।
अन्य धाराओं में रविवार को कार्रवाई की जायेगी। नितिन की शादी 12 साल पहले हुई थी। वह ड्राइविंग करने का काम करता है। उसके दो बेटे और एक बेटी भी है। आरोप है कि वह अक्सर शराब पीकर घर में आता है और पत्नी डोली को पीटता है। सीओ नितिन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में घटना की गंभीरता को देखते हुए मुकदमे में हत्या के प्रयास की धारा भी शामिल करा दी गई है। किसी को भी महिलाओं के साथ इस तरह का बर्ताव करने का अधिकार नहीं है। आरोपी पति को रविवार को जेल भेजा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।