30 छात्रों को बांटे गए टैबलेट
Barabanki News - जीबीएस कालेज दुल्हदेपुर में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 30 आईटीआई छात्रों को टैबलेट प्रदान किए गए। विभागाध्यक्ष हिमांशु सिंह ने इसे सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का हिस्सा बताया और...

सिरौलीगौसपुर। जीबीएस कालेज दुल्हदेपुर में मंगलवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आईटीआई के 30 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए गए। टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। विभागाध्यक्ष हिमांशु सिंह ने कहा कि सरकार की डिजिटल इंडिया से युवाओं को जोड़ने की महत्वपूर्ण पहल है। छात्रों को टैबलेट का सदुपयोग करने की सलाह दी। विभागाध्यक्ष ने छात्रों से कहा कि वे इन टैबलेट का उपयोग अपनी पढ़ाई और ज्ञान वर्धन के लिए करें। बताया कि इससे छात्र अपनी शिक्षा में प्रगति कर सकेंगे। साथ ही अपने विद्यालय और परिवार का नाम रोशन कर सकेंगे। कार्यक्रम में आकिब सहित कॉलेज के अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।
टैबलेट पाकर छात्र-छात्राएं प्रसन्न नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।