Police Bust Major Gambling Ring in Banda Seize 4 54 Lakhs and Arrest 17 Gamblers जुए की फड़ पर छापा, लाखों की नगदी, लग्जरी कारें बरामद, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsPolice Bust Major Gambling Ring in Banda Seize 4 54 Lakhs and Arrest 17 Gamblers

जुए की फड़ पर छापा, लाखों की नगदी, लग्जरी कारें बरामद

Banda News - बांदा। संवाददाता पैलानी के मड़ौली गांव में पुलिस की चार टीमों ने शुक्रवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSat, 24 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
जुए की फड़ पर छापा, लाखों की नगदी, लग्जरी कारें बरामद

बांदा। संवाददाता पैलानी के मड़ौली गांव में पुलिस की चार टीमों ने शुक्रवार की रात जिले में बड़ा जुआ पकड़ा। खुद जिले के आला अफसर स्वीकारते हैं कि जिले में पिछले सालों में इतनी बड़ी जुएं की फड़ पर छापा नहीं पड़ा है। छापे के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर फड़ से कुल 17 जुआरियों को पकड़ा है। मौके पर आठ लग्जरी कारें भी मिलीं ,दो आरोपितों के पास से तमंचे बरामद हुए। जबकि जुए की फड़ से पुलिस ने चार लाख 54 हजार रुपये भी नकद बरामद किए गए हैं। यमुना किनारे गांव मड़ौली में जुए की बड़ी फड़ पर कई जनपदों के जुआरी आते हैं।

इसकी सूचना पर पैलानी पुलिस को मिली तो कप्तान को जानकारी दी। कप्तान ने घेराबंदी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित कीं। टीमों ने शुक्रवार देर शाम मड़ौली में घेराबंदी कर 17 जुआरी पकड़े। इनमें से दो के पास से तमंचे बरामद हुए। फड़ से कुल 4.54 लाख नकद रुपये बरामद किए गए। छह जुआरी पुलिस की घेराबंदी को तोड़ भाग निकलने में कामयाब रहे। गिरफ्तार आरोपितों में फतेहपुर, रायबरेली, चित्रकूट, कानपुर देहात, कानपुर नगर के रहने वाले हैं। बांदा का एक भी आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लगा। संजय और बुद्धिराज की देखदेख में सजती थी फड़ एएसपी शिवराज ने बताया कि जुए की फड़ जनपद फतेहपुर के ललौली स्थित गांव अढ़ावल खदान से जुड़े बुद्धराज सिंह और मड़ौली गांव के संजय तिवारी की सरपरस्ती में सजती थी। दोनों आरोपित गैरजनपदों के लोगों को बुलाकर यहां जुआं खिलवाते थे। अवैध असलहों से डरा धमकाकर, छल कपट आदि के माध्यम से धन वसूली भी करते थे। आरोपित शारदा प्रताप सिंह निवासी अकिलाबाद बहुआ के कब्जे से एक अवैध राइफल 315 बोर व पांच कारतूस और बलराम मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा निवासी सिवरामऊ थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर के कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस मिले हैं। गिरफ्तार होने वालों में जनपद फतेहपुर में थानाक्षेत्र ललौनी के गांव अढ़ावल निवासी बुद्धराज सिंह, हुसैनगंज थानाक्षेत्र के मथईयापुर निवासी धीरज सिंह , असोथर थानाक्षेत्र के ऐझी गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी पुत्र रामशंकर द्विवेदी, बिंदकी के मोहल्ला जहानपुर निवासी मोहम्मद नफीस पुत्र मोहम्मद नसीब, चांदपुर थानाक्षेत्र के अमौली निवासी मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद अफीज, जहानाबाद थानाक्षेत्र के विरनई निवासी नीरज कुशवाहा पुत्र रामखिलावन कुशवाहा, कल्याणपुर थानाक्षेत्र के उमरौड़ी निवासी मुकेश कुमार तिवारी पुत्र महेश प्रसाद तिवारी, खागा थानाक्षेत्र में नगर पंचायत कार्यालय के पास रहनेवाले राहुल पाठक, बिंदकी के तिन्दुनी निवासी राजेन्द्र कुमार अवस्थी पुत्र लक्ष्मीशंकर अवस्थी, कानपुर देहात में राजापुर थानाक्षेत्र के सिकंदरा जिल्लापुर निवासी अकील खान पुत्र हबीबउल्ला खान, जनपद रायबरेली में लालगंज थानाक्षेत्र के खजूरगांव निवासी मोहम्मद हेलाल पुत्र अब्दुल कयूब, डलमऊ थानाक्षेत्र के पुरेकोईली निवासी संतोष कुमार लोधी पुत्र रविशंकर लोधी, जनपद फतेहपुर में मलवा के मुजवाखेड़ा निवासी अमरेन्द्र बहादुर यादव पुत्र राजबहादुर यादव, कानपुर नगर में महाराजपुर थानाक्षेत्र के अलोनापुर निवासी सुनील कुमार यादव पुत्र उजयारीलाल यादव, जनपद चित्रकूट में पहाड़ी के कनवारा खुर्द निवासी उदयवीर यादव पुत्र राममिलन यादव, फतेहपुर में ललौली के अकिलाबाद बहुआ निवासी शारदा प्रताप सिंह पुत्र नारेन्द्र सिंह और गाजीपुर थानाक्षेत्र के सिवरामऊ निवासी बलराम मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा शामिल हैं। जनपद फतेहपुर में बिदंकी निवासी मोहम्मद अनीश पुत्र मोहम्मद नसीम, मोहम्मद शमीम पुत्र मोहम्मद नसीम, ललौली निवासी सलमान, फतेहपुर में कच्चा तालाब निवासी शैलेन्द्र प्रताप पुत्र रामभवन, पैलानी थानाक्षेत्र के मड़ौली गांव निवासी संजय तिवारी और अभिमन्यु सिंह फरार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।