बेकाबू बाइके के पलटने से देवर- भाभी की मौत
Balrampur News - हादसा दो मासूम बच्चियों की हालत गंभीर, संयुक्त जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

हादसा दो मासूम बच्चियों की हालत गंभीर, संयुक्त जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
दुर्घटना स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत चौहहत्तरकलॉ गांव के निकट शनिवार देर रात हुई
चौहत्तरकलॉ गांव के 20 लोग अलग-अलग बाइक पर सवार होकर गए थे देवीपाटन मेला देखने
जरवा, संवाददाता।
तेज रफ्तार बाइक पलटने से देवर व भाभी की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल बच्चियों को संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सभी बाइक सवार देवी पाटन मंदिर से मेला देखकर लौट रहे थे। दुर्घटना स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत चौहहत्तरकलॉ गांव के निकट शनिवार देर रात हुई है।
चौहत्तरकलॉ गांव के 20 लोग अलग-अलग बाइक पर सवार होकर देवीपाटन मेला देखने गए थे। वे लगभग तीन बजे रात को घर के लिए रवाना हुए। 21 वर्षीय संजय पुत्र प्रभूलाल की बाइक सबसे आगे थी। उसी बाइक पर उनकी भाभी 25 वर्षीय सुनीता पत्नी सियाराम, दो भतीजी छह वर्षीस सुप्रिया व डेढ़ वर्षीय संजना सवार थीं। कटकुइंया बघेलखंड मार्ग स्थित चौहत्तरकलॉ गांव किट एक गहरा डिप है। डिप पार करते समय संजय की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। संजय के गर्दन की हड्डी टूट गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुनीता उनकी पुत्री सुप्रिया व संजना को भी गंभीर चोटें आईं। पीछे से आ रहे अन्य ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। एंबुलेंस की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने संजय व सुनीता को मृत घोषित कर दिया। संजना व सुप्रिया की हालत गंभीर देखकर इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
बेटा व बहू की मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल
ग्रामीणों की मानें तो लगभग दो दर्जन लोगों ने शनिवार को मेला देखने की योजना बनाई थी। वे दोपहर में ही मेला देखने के लिए निकल गए थे जबकि कुछ लोगों ने शनिवार को मेला जाने से सभी को रोका था। इस दर्दनाक घटना से गांव में कोहराम मचा है। मासूम सुप्रिया व संजना के सिर से मां का साया उठ चुका है। संजय की अभी शादी नहीं हुई है। वह पंजाब में रहकर कमाई करते थे। अभी नवरात्र में ही घर आए थे। संजय के पिता प्रभुलाल ने अपना बेटा व बहू को गंवा दिया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार को ही देवर व भाभी की अन्त्येष्टि कर दी गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।