Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरNCC Cadets Awareness Program on National Digital Health Mission in Balrampur

बलरामपुर-नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के प्रति एनसीसी कैडेटों को किया जागरूक

बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों के लिए नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय के निर्देशन में कैडेटों को आभा कार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरThu, 19 Sep 2024 12:45 PM
share Share

बलरामपुर, संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों के लिए नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कैडेटों को मिशन के उद्देश्य एवं आभा कार्ड के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय के निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने कहा कि एनसीसी कैडेट राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा डेटा के त्वरित हस्तांतरण के लिए एक ऑनलाइन बुनियादी ढांचा है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को उनके रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए वर्चुअल परामर्श और रोगी की सहमति जैसी सेवाओं की सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने कैडेटों को आभा कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आभा कार्ड या आभा स्वास्थ्य कार्ड एक स्वास्थ्य सेवा पहचान पत्र है। यह भारत सरकार की ओर से पात्र नागरिकों को प्रदान किया जाता है। कार्ड में 14 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है जो आपको भारत के डिजिटल स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र में एक सक्रिय भागीदार के रूप में पहचानती है। आभा कार्ड में व्यक्ति की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट, डायग्नोसिस रिपोर्ट, दवाइयों और पर्चियों का रिकॉर्ड आसानी से एक साथ सेव किया जा सकेगा। पीएम हेल्थ कार्ड के जरिए नागरिकों को आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी उपचार में भी सहायता मिलेगी। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कैडेटों से अपील की गई कि स्वयं इसका फायदा लेने के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को भी आभा कॉर्ड के बारे में जानकारी प्रदान करें। इस अवसर पर अंडर ऑफिसर वीरेन्द्र कुमार, विनय पाण्डेय, विजय वर्मा, दीपक कुमार, तनु मिश्रा, गणेश यादव सहित कई कैडेट्स मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें