घर बनवाने को गिरवा रहा था ईंट, ट्रॉली से दबकर मौत
Maharajganj News - ग्राम झुनुआ तेली टोला में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां 55 वर्षीय अशर्फी चौहान ईंट गिरवाने के दौरान ट्राली के नीचे दबकर मौत हो गई। अंधेरे में टार्च की रोशनी दिखाते समय ट्राली पलट गई। परिजन उसे अस्पताल ले...

महदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम झुनुआ तेली टोला में शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। अपना घर बनवाने के लिए ईंट गिरवा रहे शख्स की ईंट लदी ट्राली पलटने से दबकर मौत हो गई। यह शख्स अंधेरा होने के कारण ट्राली के पीछे से टार्च की रोशनी दिखा रहा था कि आगे-पीछे करने के चक्कर में ईंट लदी ट्राली असंतुलित होकर पलट गई और वह उसके नीचे दब गया। इस हादसे के बाद कोहराम मच गया। ग्राम झुनुआ तेली टोला निवासी अशर्फी चौहान (55) शुक्रवार की रात मकान बनवाने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली से ईंट गिरवा रहा था।
रात के समय अंधेरा होने के कारण वह ट्राली के आसपास टार्च से रोशनी दिखा रहा था। इसी दौरान ट्राली के पीछे रोशनी दिखाते समय आगे-पीछे करने के चक्कर में ईंट लदी ट्राली पलट गई और अशर्फी ट्राली के नीचे दबकर बुरी तरह कुचल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन आनन-फानन में उसे किसी तरह ट्राली के नीचे से बाहर निकाला और आसपास के लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा लेकर पहुंचे। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।