जमीन विवाद में मारपीट, 11 घायल
बिरनी के बलगो में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इस घटना में 11 महिलाएं और एक युवक घायल हुए। अनारकली देवी ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष ने उनके जमीन पर जेसीबी से मिट्टी कटाई करते...

बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बलगो में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक समेत 11 महिला घायल हो गई। जानकारी देते हुए अनारकली ने बताया कि मेरी जमीन पर राजेन्द्र तुरी, गणपत तुरी, नुनमन तुरी वगैरह जेसीबी से मिट्टी कटवा रहा था। जिसे रोकने गए तो उनलोगों ने लाठी, डंडे एवं ईंट-पत्थर से मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे मेरा पूरा परिवार घायल हो गया। वहीं दूसरे पक्ष से सुनैना देवी ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। घायलों की पहचान कलावती देवी(50), अनारकली देवी(40), चैंपियन देवी(30), पूनम देवी(25), अमित तुरी(19), सुनैना देवी(30), बुधनी देवी(35), कांति देवी(32), पूजा देवी(26), सावित्री देवी(30), पनवा देवी(26) के रूप में हुई है।
सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी डॉ पीके अग्रवाल ने किया। अनारकली देवी का दायां हाथ टूट गया हे जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया। बाकी सभी को मामूली चोट है। जिसे इलाज के बाद भेज दिया गया। इधर दोनों पक्षों ने भरकट्टा ओपी में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।