Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरBalrampur Railway Station Revamp 70 Completion Under Amrit Bharat Scheme

बलरामपुर-रेलवे स्टेशन को संवारने का 70 प्रतिशत काम हुआ पूरा

बलरामपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत संवारने का काम तेजी से चल रहा है। छह करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। हालांकि, यात्रियों को शौचालय और ठंडे जल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरThu, 19 Sep 2024 12:50 PM
share Share

बलरामपुर। अमृत भारत योजना के बलरामपुर रेलवे स्टेशन को संवारने का काम तेजी से चल रहा है। छह करोड़ 33 लाख रुपए से स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के साथ भवन का उच्चीकरण किया जा रहा है। स्टेशन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के साथ यात्रियों के बैठने के लिए बेंच व टिकट काउंटर का नवीनीकरण किया गया है। कार्यदायी संस्था करीब एक वर्ष से स्टेशन को संवारने में लगी है। जिसका 70 प्रतिशत काम पूरा होने का दावा रेलवे प्रशासन कर रहा है। बलरामपुर रेलवे स्टेशन की दशा सुधारने को लेकर गोंडा मुख्य मार्ग से स्टेशन तक सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। स्टेशन के अंदर यात्रियों के बैठने के लिए सीट, शुद्ध पेयजल, टिकट वितरण काउंटर भवन के साथ जमीन पर टाइल्स लगाने का कार्य पूरा हो गया है। यात्री रोहित शुक्ला ने बताया कि स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार होने से ट्रेन का इंतजार करने में सुविधा होगी। महराजगंज तराई के राजित राम ने बताया कि स्टेशन पर पहले आरक्षित टिकट लेने के लिए टीन शेड के नीचे लाइन में खड़ा होना पड़ता। जो गर्मी के दिनों में काफी कष्टदायक होती थी। स्टेशन को संवारने से अब टिकट काउंटर को अंदर कर दिया गया, जिससे यात्रियों को सुविधाएं प्राप्त होंगी।

बाक्स

यात्रियों को नहीं मिल पा रही शौचालय व शीतल जल की व्यवस्था

यात्रियों के लिए बने शौचालय की मरम्मत अब तक नहीं की गई है। इससे यात्रियों को शौच आदि के लिए मजबूरन बाहर जाना पड़ता है। यात्री दिनेश, राजू, उमाकांत, रवि आदि ने बताया कि स्टेशन पर शीतल जल के लिए लगा वाटर कूलर निकाल दिया गया है। इससे पीने के लिए ठंडा पानी बाहर से खरीदना पड़ता है। कैंटीन संचालक ईश्वर चंद ने बताया कि स्टेशन को संवारने का कार्य चल रहा है। करीब पांच माह पूर्व में ही कैंटीन को नए सिरे से बनाने के लिए खाली कराया गाया था। जो अभी तक तैयार नहीं हो सका है। बावजूद इसके उन्हें प्रत्येक माह दुकान का किराया भी देना पड़ता है। किराया देने के लिए मजबूरन ठेले पर दुकान लगाते हैं। इससे दुकानदारी अच्छी नहीं हो पाती।

कोट

स्टेशन को पूर्ण रूप से संवारने का काम मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य कार्यदायी संस्था को समय दिया गया है। आज करीब 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बाकी कार्य समय से पूरा कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

महेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें